प्रशासन का फरमान बेअसर, किसानों ने किया अर्द्धनग्न प्रदर्शन

प्रशासन का फरमान बेअसर, किसानों ने  किया अर्द्धनग्न प्रदर्शन

केटी न्यूज / चौसा

प्रशासन के अल्टीमेटम के बाद भी किसान अपनी मांग पर अडिग हो, धरना पर बैठे रहे। इसको लेकर गुरुवार को प्लांट के मुख्य गेट के पास अर्द्धनग्न प्रदर्शन किया गया। वही, प्रदर्शन में जिला प्रशासन पर आक्रोश जताया। किसानों ने कहा जबतक उनकी मांग पर कोई सुनवाई नही की जाती वे डरने वाले नही है।

उनका धरना जारी रहेगा। इनलोगों द्वारा बार-बार अपनी बात दुहराया जा रहा धरना प्रदर्शन हटा लिया जाय, आखिर किस बात पर? वे धरना हटा लें। प्रशासन द्वारा बार-बार वादा कर एक भी बात को सत्य साबित नही करा पाया तो, किस बात पर उनका विश्वास किया जाय। वही, जिला प्रशासन द्वारा सीधे तौर पर कहा गया है कि न्यायालय के निर्देश के आलोक में निर्देश का अवमानना है।

किसी भी हालत में कार्य बाधित नही किया जाना है। वही, प्रशासन द्वारा पत्र जारी कर सड़क से लेकर मुख्य गेट तक 144 धारा लागू कर दी गई है, जहा कहा गया है कि मुख्य गेट से सड़क तक इस स्थल पर कोई धरना प्रदर्शन नही की जानी है। साथ ही 24 घण्टे का अल्टीमेटम दिया गया है।

वे मुख्य गेट के पास से धरना हटा अपने पुराने स्थल पर चले जाय अन्यथा कानूनी कार्रवाई करने के लिए प्रशासन बाध्य हो जाएगी। इधर, किसानों ने कहा प्रशासन 144 धारा लागू कर रही है। किसान भी 288 धारा के तहत कानूनी कार्रवाई की अपील दायर करेंगे। अब देखा जाएगा 24 घण्टे बीतने के बाद प्रशासन कौन सा कदम उठाएगी।