ई अनुपम ओझा के नाम पर खरहाटांड़ में बनेगा तोरणद्वार - ददन पहलवान

ई अनुपम ओझा के नाम पर खरहाटांड़ में बनेगा तोरणद्वार - ददन पहलवान

- ई अनुपम ओझा को असमय हमारे बीच से चले जाना समाज के लिए अपूर्णीयछति - बबली दुबे 

- सामाजिक कार्यकर्ता स्व ई अनुपम ओझा की पूण्यतिथि मनी

फोटो-

केटी न्यूज/सिमरी

स्व ई अनुपम ओझा ने कम समय में ही समाज सेवा की मिशाल पेश की थी। उनका इस दुनिया से असमय जाना काफी खलता है। खरहाटांड़ में उनके नाम पर एक तोरणद्वार बनवाया जाएगा। उक्त बातें गुरूवार को पूर्व मंत्री ददन पहलवान ने खरहाटांड़ गांव में कही। वे स्व ई अनुपम ओझा के पांचवी पूण्यतिथि कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे। उन्होंने कहा कि अनुपम मात्र 23-24 वर्ष की उम्र में ही समाज सेवा में काफी ख्याति अर्जित कर चुके थे। वे युवाओं के प्रेरणास्त्रोत बन गए थे। उन्होंने कहा कि आज भी युवा उनके पदचिन्हों पर चलना चाहते है।

पूर्व मंत्री ने ग्रामीणों की मांग पर उनके नाम पर गांव के मुख्य निकास द्वार के पास अपने निजी फंड से तोरणद्वार बनवाने की घोषणा की। इसके पूर्व मुख्य अतिथि के नेतृत्व में उपस्थित लोगों ने स्व. ओझा के तैल्य चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। जिले के चर्चित सामाजिक कार्यकर्ता बबली दुबे ने कहा कि ई अनुपम ओझा को असमय हमारे बीच से चले जाना समाज के लिए अपूर्णीयछति है। वो केवल गांव- जिला ही नहीं बिहार के उभरते समाजिक ध्रुव तारा थे। गौरतलब है कि युवा भाजपा नेता ई अनुपम ओझा की मौत 5 मई 2018 को एक सड़क दुर्घटना में उत्तर प्रदेश के बलियां जिला अंतर्गत हल्दी के पास छपरा बलिया मुख्य मार्ग पर हो गया था। वही अन्य वक्ताओं ने भी अपने संबोधन में स्व अनुपम ओझा के व्यक्तित्व व कृतित्व पर विस्तार से चर्चा की।

वक्ताओं ने कहा कि उनका असामयिक निधन समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। वक्ताओं ने कहा कि उनके अधूरे सपने को पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। गांव के युवा उनके विचारों व सिद्धांतों से आज भी प्रभावित रहते है। पूण्य तिथि समारोह में जिले के चर्चित सामाजिक कार्यकर्ता बबली दुबे, शिवांग विजय सिंह, गायक विष्णु ओझा, भाजपा नेता रवि भूषण ओझा, ललन व्यास यादव, पंचायत मुखिया राजेश रंजन यादव, सरपंच संत बिहारी ओझा आदि उपस्थित थे।