संविधान निर्माता डॉ अंबेडकर पर अमित शाह की टिप्पणी निंदनीय, इस्तीफा दें-माले
भाकपा(माले) राज्य सचिव कुणाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर की गई अपमानजनक टिप्पणी के खिलाफ 19 दिसंबर 2024 को राज्यव्यापी विरोध का आह्वान किया है।
केटी न्यूज/डुमरांव
भाकपा(माले) राज्य सचिव कुणाल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर पर की गई अपमानजनक टिप्पणी के खिलाफ 19 दिसंबर 2024 को राज्यव्यापी विरोध का आह्वान किया है। साथ ही, पार्टी ने अमित शाह से इस्तीफा भी मांगा है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा संसद में दिए गए विवादित बयान को जुलूस में शामिल माले, आरवाईए और आईसा संगठन के साथियों द्वारा पुतला दहन किया गया और अमित शाह इस्तीफ़ा दो के नारे लगाए गए। नेताओं ने अपने संबोधन में कहा कि मनुस्मृति को देश का संविधान बना देने की उनकी बेचौनी साफ तौर पर जाहिर हो रही है। लेकिन देश की जनता संविधान और बाबा साहब पर हो रहे हर हमले का जोरदार प्रतिवाद करेगी।