तीन साल से एक ही जगह पर जमे जिले के 28 पुलिस इंस्पेक्टर हुए जिला बदर, डीआईजी ने किया तबादला
- भोजपुर, रोहतास व कैमूर जिलों में हुआ है पुलिस पदाधिकारियों का तबादला, ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रंजीत कुमार का नाम तबादले की लिस्ट में नहीं है शामिल
केटी न्यूज/बक्सर
लोकसभा चुनाव को देखते हुए तथा निर्वाचन आयोग के निर्देश पर शाहाबाद रेंज के डीआईजी नवीन चंद्र झा ने शाहाबाद के चारों जिलों में एक ही जगह पर तीन वर्ष या इससे अधिक समय से जमे पुलिस इंस्पेक्टरों का तबादला किया है। इनमें बक्सर जिले के विभिन्न थाना व मुख्यालय में तैनात 28 इंस्पेक्टर शामिल है
जबकि ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रंजीत कुमार इस लिस्ट से अभी तक बाहर है। बक्सर जिले से इंस्पेक्टरों का तबादला भोजपुर, रोहतास व कैमूर में किया गया है। जबकि उन जिलों के इंस्पेक्टर को बक्सर भेजा गया है। मिली जानकारी के अनुसार तबादले की सूची में सबसे प्रमुख नाम बक्सर नगर, मुफ्फसिल, औद्योगिक व डुमरांव थानाध्यक्ष के नाम शामिल है।
बड़े पैमाने पर किए गए इस तबादले के बाद जिले के अधिकांश थानों के थानाध्यक्ष बदल जाएंगे। मिली जानकारी के अनुसार नगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार को कैमूर, डुमरांव थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार को रोहतास, औद्योगिक थानाध्यक्ष राजेश मालाकार को भोजपुर व मुफ्फसिल थानाध्यक्ष राहुल कुमार को रोहतास भेजा गया है। इसके अलावा सुबोध कुमार, बिन्देश्वर राम, विमल दास, सुभाषचंद्र प्रसाद,
मुकेश कुमार, कमलजीत, संजीव कुमार व अनिल कुमार का तबादला भोजपुर जिला में किया गया है। जबकि इंस्पेक्टर मनोज कुमार पाठक, निर्मल कुमार, बैजनाथ चौधरी, मनोज कुमार, संतोष कुमार, सुनील निर्झर, रामबदन सिंह, आलोक कुमार, प्रियेश प्रियदर्शी, बिसुनदेव कुमार का तबादला कैमूर जिला में किया गया है। वही राजीव रंजन राय, बिगाऊ राम, रंजीत कुमार सिन्हा,
अंजू कुमारी व निर्मल कुमार व कुणाल कृष्ण, को रोहतास भेजा गया है। सभी पदाधिकारियों को तत्काल प्रभाव से नवपदस्थापित जिलों में अविलंब योगदान करने का निर्देश दिया गया है। बड़े पैमाने पर इंस्पेक्टरों के हुए तबादले के बाद अब इस बात के कयास लगाए जा रहे है कि सब इंस्पेक्टर तथा अन्य पुलिसकर्मियों का तबादला भी होगा।