नहीं रहे पूर्व पार्षद छोटक शर्मा, हृदय गति रूकने से हुई मौत, छाई मायूशी
- तीन बार वार्ड 11 का कर चुके थे प्रतिनिधत्व
- जदयू के नगर अध्यक्ष भी रह चुके थे स्व शर्मा
केटी न्यूज। डुमरांव ( बक्सर )
डुमरांव नगर परिषद के पुराने परिसीमन वाले वार्ड 11 के से तीन बार प्रतिनिधित्व करने वाले तथा डुमरांव जदयू के पूर्व नगर अध्यक्ष छोटक शर्मा का निधन हो गया है। सत्तर वर्षीय छोटक शर्मा डुमरांव नगर परिषद के कद्दावर नेता माने जाते थे। सतारूढ़ जदयू में भी उनकी गहरी पैठ थी। मंगलवार को सुबह नौ बजे लाला टोली रोड स्थित उनके पैतृक आवास पर हृदय गति रूकने से उनकी मौत हो गई है। पारिवारिक सूत्रों ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि शाम तीन बजे उनकी शवयात्रा निकाली जाएगी तथा बक्सर के चरित्रवन स्थित गंगा घाट पर अंतिम संस्कार किया जाएगा। परिजनों ने बताया कि वे लंबे समय से हृदय रोग से पीड़ित थे तथा पहले भी दो बार उन्हें हार्ट अटैक आ चुका था। उनके निधन की खबर मिलते ही शहर में शोक की लहर दौड़ गई।
खासकर नगर परिषद व जदयू से ताल्लूक रखने वालों का तांता उनके अंतिम दर्शन को लग गया। लोगों का कहना था कि वे नगर परिषद की राजनीति के मजबूत स्तंभ थे तथा हर बार नप सरकार के गठन में उनकी भूमिका महत्वपूर्ण रहती थी। उकने निधन से नगर परिषद तथा जदयू को अपूरणीय क्षति पहुंची है। पूर्व चेयरमैन भागमनी देवी, उनके प्रतिनिधि दीपक तिवारी, पूर्व उपमुख्य पार्षद ब्रह्मा ठाकुर, डा एसके सैनी, पूर्व चेयरमैन कमलेश तुरहा, मोहन मिश्र, पूर्व पाषर्द सोनू राय, ब्रजेश राय, प्रमोद राय, राजकुमार, जदयू नगर अध्यक्ष गोपाल प्रसाद गुप्ता, वरिष्ठ जदयू नेता नथुनी प्रसाद खरवार, संजय चंद्रवंशी, संतोष मिश्र, मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के जिलाध्यक्ष व उनके करीबी मित्र रामबहादू सिंह, जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डा अब्दूल रशीद हाशमी, अख्तर हुसैन, बार्डर, गुड्डु शर्मा समेत सैकड़ों लोगों ने उनके निधन को अपूरणीय क्षति बताते हुए गहरा दुख जताया है।