धनसोई पुलिस ने शराब लदी थार को किया जब्त, लाखों की शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
धनसोई पुलिस ने रोहतास जिला के मद्य निषेध पुलिस से मिली सूचना के आधार पर शराब लदी एक थार वाहन को जब्त किया है। उक्त वाहन से पुलिस ने 585 लीटर देशी मशालेदार शराब के साथ ही दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।

केटी न्यूज/बक्सर
धनसोई पुलिस ने रोहतास जिला के मद्य निषेध पुलिस से मिली सूचना के आधार पर शराब लदी एक थार वाहन को जब्त किया है। उक्त वाहन से पुलिस ने 585 लीटर देशी मशालेदार शराब के साथ ही दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
थानाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश ने बताया कि रोहतास मद्य निषेध टीम से सूचना मिली थी कि एक काले रंग की थार वाहन जिसका रजिस्टेªशन नंबर यूपी 65 ईवी 09192 से शराब की खेप दिनारा धनसोई मार्ग से जाने वाली है। इस सूचना पर थाना क्षेत्र के खौरैठा पुल के पास वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया गया। वहीं, पुलिस टीम इसी दौरान उत्क्रमित मध्य विद्यालप रामपुर डेरा के पास पहुंची थी कि पश्चिम दिशा से एक वाहन काले रंग की थार आ रही थी। पुलिस टीम को देखकर थार चालक वाहन को घुमाने लगा, इस क्रम में उक्त वाहन रोड के किनारे चाट में फंस गई।
जिसके बाद वाहन से दो व्यक्ति निकलकर भागने लगे, जिसे पुलिस टीम ने दौड़ाकर पकड़ लिया गया तथा थार की तलाशी ली गई तो उसमें 65 कॉर्टन में कुल 585 लीटर देशी मशालेदार शराब मिली। जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार तस्करों की पहचान यूपी के गाजीपुर जिला के मरदह थाना क्षेत्र के बोगना गांव निवासी गणेश राजभर पिता स्व. वंशी राजभर तथा बिहार के कैमूर जिला के मोहनिया थाना क्षेत्र के भलुही गांव निवासी कृष्णा कुमार पिता रमेश सिंह के रूप में हुई है। तस्करों ने पुलिस को बताया कि शराब की उक्त खेप को दिलदारनगर से लेकर आ रहे थे तथा इसे मलियाबाग पहुंचाना था।
दोनों के अलावेे वाहन मालिक पल्लू के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर पुलिस उन्हें जेल भेज दी है। वहीं, उनके निशानदेही पर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।