डुमरांव राजपरिवार में बजेगी शहनाई तीज के दिन महराज शिवांग विजय सिंह की हुई सगाई जाने कौन बनेगी बहू......

- कोलकता के एक निजी होटल में हुई सगाई की रश्म हुई पुरी
केटी न्यूज/बक्सर
डुमरांव राज परिवार के घर जल्द ही शहनाई बजेगी। जिसकी शुरूआत हो चुकी है। हरितालिका तीज के दिन राजपरिवार के महाराजा चन्द्रविजय सिंह व कनिका सिंह के बड़े पुत्र की सगाई नेपाल के बिशाका अर्याल कोलकता के बर्द्धमान भवन में संपन्न हुई। महाराजा चन्द्रविजय सिंह ने कहा कि शिवांग विजय व होने वाली बहू बिशोका अर्याल जल्द की वैवाहिक परिणय बंधन में बंध जाएगें।
सगाई के मौके पर युगल जोड़ी को युवराज शिवांग विजय सिंह की नानी विभु देवी, बर्द्धमान राज परिवार के युवराज जयचंद मेहता, युवरानी भवानी देवी, मेथोडिस्ट अस्पताल के अधीक्षक डा.आर.के.सिंह ने होने वाले वर-बधु को आर्शीवाद दिया। सगाई होने के बाद से राजपरिवार में खुशी का महौला है। जल्द ही शादी कि तिथी की घोषण की जाएगी।