घरेलु विवाद में पिता ने खौलता तेल बेटे पर उड़ेला हालत गंभीर
घरेलू विवाद के दौरान पिता ने अपने ही बेटे पर खौलता तेल उड़ेल दिया। जिससे युवक गंभीर रूप से झुलस गया। घायल भीम दास को बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

केटी न्यूज/पटना
घरेलू विवाद के दौरान पिता ने अपने ही बेटे पर खौलता तेल उड़ेल दिया। जिससे युवक गंभीर रूप से झुलस गया। घायल भीम दास को बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। बेतिया में भंगहा थाना क्षेत्र के सिसवा कॉलोनी गांव की है।

जानकारी के अनुसार, भीम दास के पिता भुरा दास भंगहा बाजार में होटल चलाते हैं और परिवार का पालन-पोषण करते हैं। बुधवार शाम घरेलू कलह के दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि पिता ने पकौड़ी तलने के लिए रखे गर्म तेल को बेटे पर फेंक दिया। खौलते तेल से गंभीर रूप से झुलसे भीम दास दर्द से चिल्लाने लगे, जिससे आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए।

भंगहा थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि पुलिस को मामले की जानकारी मिली है, लेकिन अब तक किसी पक्ष से लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन मिलने के बाद ही विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पुलिस अपने स्तर पर घटना की जांच कर रही है और घायल से बयान लेने की प्रक्रिया भी शुरू होगी। इस घटना से परिवार के अन्य सदस्य सदमे में हैं। गांव में यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है और स्थानीय लोग घायल युवक का इलाज करवा रहे हैं। कई लोगों ने आरोपी पिता के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग भी उठाई है।
