अज्ञात वाहन की टक्कर में बाइक सवार दो युवकों की मौत
अज्ञात गाड़ी ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना बाढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत दाहौर गांव के पास हुई है।
केटी न्यूज/ पटना
पटना के एनएच-31 पर एक अज्ञात गाड़ी ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना बाढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत दाहौर गांव के पास हुई है। मृतकों की पहचान मलाही गांव निवासी अमित कुमार (20) और राहुल कुमार (21) के रूप में हुई है।

यह घटना देर रात करीब 10 बजे हुई। परिजनों ने बताया कि दोनों युवक पड़ोस में एक शादी समारोह के लिए दाहौर गांव में खाने का सामान देने जा रहे थे। इसी दौरान हादसे के शिकार हो गए। दोनों गाड़ियों की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। टक्कर के बाद दोनों युवक सड़क से करीब 10 फीट दूर जा गिरे। इनमें से एक युवक उछलकर सड़क किनारे एक मकान की 10 फीट ऊंची करकट (नालीदार चादर) से जा टकराया।

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवकों के परिजनों की जानकारी जुटाई और उन्हें सूचित किया। परिजनों के पहुंचने के बाद, पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बाढ़ भेज दिया। पुलिस फरार ड्राइवर और गाड़ी की तलाश में जुट गई है।
