रूई की गोदाम में लगी आग पति-पत्नी समेंत जिंदा जले तीन की मौत, दो की हालत गंभीर
केटी न्यूज/पटना/मोतिहारी।
रूई की गोदाम में लगी आग जिसमें पांच लोग जिंदा जल गए। घटना में पति-पत्नी समेत तीन लोगों कों जिंदा जलने से मौत हो गई। घटना के बाद जिले में कोहराम मच गया। घटना मोतिहारी के घोड़ासहन रेलवे ढाला रोड स्टेट बैंक के पास हुई। सूचना मिलते ही ग्रामीणों कि भीड़ व फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में लगी हैं। स्थानीय संवाददाता के अनुसार मकान मालिक के परिवार पहली मंजिल पर रहता था। उसी में नीचे रूई का गोदाम था।
उसी में गोदाम में बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगी, जो विकराल रूप पकड़ ली। मरने वालों में मरनेवालों में रौशन पड़ित (25), उनकी पत्नी सविता देवी (22) हैं। घायलों में सालू कुमारी (15), रौशन के पिता सुबोध है। घटना में चार लोगों कीमौत हो गई है। वहीं एक की हालत गंभीर है। महादेवा के रहने वाले सुबोध पंडित के घर में आग लगी है।
इस आग से जख्मी हालत में सुबोध पंडित व उनकी पत्नी ने छत से कूदकर अपनी जान बचाई है। मरने वालों में सुबोध के पुत्र, पतोहु व पुत्री शामिल है. सुबोध काठमांडू में व्यवसाय का काम करते है। शनिवार सुबह सपरिवार सभी काठमांडू जाने वाले थे। लेकिन, इससे पहले यह हादसे का शिकार हो गए।