बक्सर के होटल व्यवसायी हेमंत सिंह को मिली जान से मारने की धमकी, दर्ज कराया एफआईआर
बक्सर के प्रसिद्ध होटल व्यवसायी व ठेकेदार हेमंत सिंह को व्हाट्सऐप काल पार जान से मारने की धमकी मिली है। काल करने वाले ने अपना नाम धीरज बताया है। इसके बाद पीड़ित व्यवसायी ने इसकी सूचना नगर थाने तथा बक्सर एसपी शुभम आर्य को दी।

- मामले को गंभीरता से ले जांच में जुटी पुलिस, आरोपित गिरफ्तार, जेल
केटी न्यूज/बक्सर
बक्सर के प्रसिद्ध होटल व्यवसायी व ठेकेदार हेमंत सिंह को व्हाट्सऐप काल पार जान से मारने की धमकी मिली है। काल करने वाले ने अपना नाम धीरज बताया है। इसके बाद पीड़ित व्यवसायी ने इसकी सूचना नगर थाने तथा बक्सर एसपी शुभम आर्य को दी।
पुलिस को दिए आवेदन में पीड़ित ने जिक्र किया है कि धमकी देने वाले ने पैसे की मांग की थी तथा नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दिया है। व्यवसायी ने यह भी जिक्र किया है कि फोन काटने के बाद उसने चैटिंग कर भी पैसे मांगे है। जानकारी मिलते ही एसपी ने तत्काल इस मामले की जांच कर आरोपित को गिरफ्तार करने का निर्देश थानाध्यक्ष को दिया। नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने इस मामले की जांच की तथा आरोपित धीरज कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
हलांकि, पुलिस की पूछताछ में यह बात सामने आई है कि आरोपित पूर्व में उक्त व्यवसायी के यहां काम करता था तथा काम में त्रुटि को लेकर व्यवसायी ने उसे काम से निकाल दिया था, जिसके बाद से नाखुश था उसने धमकी भरा कॉल किया था।
बता दें कि हेमंत सिंह ने शहर में प्रतिष्ठित होटल का निर्माण कराए है। उन्हें पर्यटन विभाग की ओर से उभरते हुए उद्यमी का पुरस्कार भी मिल चुका है। ऐसे में व्यवसायी को जान मारने की धमकी मिलने की चर्चा पूरे शहर में हो रही है।
बयान
होटल व्यवसायी ने व्हाट्सऐप कॉल के माध्यम से जान मारने की धमकी दिए जाने की शिकायत की थी। मामले की जांच की गई। आरोपित उनका पूर्व का कर्मी है, उसे पैसे की जरूरत थी, जिसके लिए उसने फोन कर धमकी दिया था। उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। - शुभम आर्य, एसपी, बक्सर