फुटपाथ का अतिक्रण होने से सिकुड़ता जा रहा स्टेशन रोड, प्रशासन मौन

स्टेशन रोड अतिक्रमण से धीरे-धीरे सिकुड़ता जा रहा है। अतिक्रमणकारी फुटपाथ को भी नहीं छोड़ रहे हैं। इस रोड के दोनों तरफ बड़े-बड़े व्यवसायियों की नजर लगी हुई है। विभिन्न घर निर्माण की समाग्री से लेकर घरेलू सामानों के बड़े-बड़े मॉल खुले हुए हैं।

फुटपाथ का अतिक्रण होने से सिकुड़ता जा रहा स्टेशन रोड, प्रशासन मौन

- स्टेशन रोड के किनारे स्थित चाट व फुटपाथ का अतिक्रमण कर व्यसायी रख रहे है अपना सामान 

- पूरे स्टेशन रोड में कही भी नजर नहीं आता है फुटपाथ

केटी न्यूज/डुमरांव 

स्टेशन रोड अतिक्रमण से धीरे-धीरे सिकुड़ता जा रहा है। अतिक्रमणकारी फुटपाथ को भी नहीं छोड़ रहे हैं। इस रोड के दोनों तरफ बड़े-बड़े व्यवसायियों की नजर लगी हुई है। विभिन्न घर निर्माण की समाग्री से लेकर घरेलू सामानों के बड़े-बड़े मॉल खुले हुए हैं।

लगभग सभी ने फुटपाथ पर कब्जा कर रखा हुआ है। इतना ही नहीं जो रहने के लिये घर बनाए हैं, उनके द्वारा भी अपने आगे के फुटपाथ का अतिक्रमण कर लिया है। इस पर नप द्वारा लगाम नहीं लगाए जाने के कारण अतिक्रमणकारियों का मनोबल और बढ़ गया है। अतिक्रमण करने का कुछ मौका नगर परिषद भी दे रहा है नाली का निर्माण जगह छोड़कर।

 मालूम हो कि स्टेशन रोड में नया थाना के पास से फुटपाथ का अतिक्रमण शुरू हो जाता है, जो रेलवे स्टेशन से लेकर पश्चिमी गुमटी तक चला गया है। अतिक्रमण करने में निजी स्कूल, व्यवसायी वर्ग से लेकर निजी घर बनाने वाले सभी ने अतक्रमण कर रखा है। इनके अतिक्रमण से पैदल चलने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

इतना ही नहीं स्टेशन रोड में जब नाली का निर्माण नहीं हुआ था तो बरसात के पानी और घर के नाली का पानी जमा होने के लिये रोड कटिंग का गड्ढा बना हुआ था, अतिक्रमणकारी गड्ढा को पूरा भर उसका अतिक्रमण कर लिया गया है। ऐस में नाला नहीं होने के कारण घर का पानी रोड पर बहना शुरू होने लगता है, जिससे फुटपाथ पर चलने वाले लोगों को आने-जाने में परेशानी होने लगती है।

प्रखंड कार्यालय के सामने फुटपाथ का अतिक्रमण और कर लिया गया है। दुकान के आगे दुकान लगा दिया जाता है, जिससे कार्यालय आने-जाने में परेशानी और बढ़ जाती है। नगर परिषद साल में एक-दो बार अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाता जरूर है, लेकिन फिर भूल जाता है। जिस दिन अतिक्रमण हटाया जाता है, उस दिन सभी हट जाते है,

फिर दूसरे दिन अतिक्रमणकारियों का सम्राज्य कायम हो जाता है। नगरवासियों का कहना है कि यह लगातार चलता रहेगा और दंड लगाया जाएगा तो अतिक्रमणकारियों का मनोबल टूटेगा और वे अपने को समेट लेंगे। 

मिट गया है चाट व फुटपाथ का वजूद

स्टेशन रोड में अतिक्रमण का कहर ऐसा है कि फुटपाथ व चाट का वजूद मिट गया है। बता दें कि ईदगाह के बाद से पश्चिमी रेलवे क्रासिंग तक स्टेशन रोड के दोनों किनारे काफी चौड़ा चाट है। जिसके सहारे बरसात के पानी का निकास होता है। इस चाट में मिट्टी डाल कई जगहों पर इसे पूरी तरह से पाट दिया गया है।

वहीं, इसके भू-भाग पर कई बड़े व्यवसायी अपना सामान रख उसे अतिक्रमण कर लिए है। आलम यह है कि ईदगाह से लेकर पश्चिमी रेलवे क्रासिंग तक कही भी उस चाट का अस्तित्व नजर नहीं आता है। सिर्फ प्रखंड कार्यालय के समीप व विष्णु मंदिर के पास ही उक्त चाट दिखाई पड़ता है। जानकारों का कहना है कि स्टेशन रोड की जमीन काफी कीमती है, जिसे देखते हुए एक साजिश के तहत चाट का अतिक्रमण किया गया है। जिसका खामियाजा मुख्य पथ पर जलजमाव के रूप में भुगतना पड़ रहा है। 

वहीं, दूसरी तरफ नया थाना से लंगटू महादेव मंदिर तक स्टेशन रोड के किनारे बने चाट का अतिक्रमण भी कर लिया गया है। यहां अधिकांश जगहों पर फुटपाथी दुकानदार काबिज रहते हैं। नगर परिषद तथा अनुमंडल प्रशासन की उदासीनता से इस पर लगाम नहीं लगाया जा रहा है। जिससे जहां स्टेशन रोड की चौड़ाई घट गई है, वहीं शहर मे जाम की समस्या भी विकराल हो गई है। 

इस संबंध में जब चेयरमेन सुनीता गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने कहा कि स्टेशन रोड में दोनों तरफ नाली का निर्माण शीघ्र शुरू कराया जाएगा। निर्माण के रास्ते में जो भी दुकान, घर, या सामान बिक्री के रखे होंगे सभी को हटा दिया जाएगा और अतिक्रमित भवन को जेसीबी लगाकर तोड़ दिया जाएगा।