एएसपी राज ने बैंकों का किया निरीक्षण कर प्रबंधकों से सतर्कता बरतने का दिया निर्देश
-उचक्कई की घटना के बाद बैंकों की सुरक्षा में सख्त हुई पुलिस, पूरे दिन चलाया अभियान
केटी न्यूज/डुमरांव
बुधवार को डुमरांव के बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से एक उपभोक्ता से उचक्कों ने 36 हजार रूपए ऐंठ लिए थे। इस घटना के बाद पुलिस ने बैंकों की सुरक्षा के प्रति सजगता दिखाई है। गुरुवार को एएसपी राज ने पुलिस बलों के साथ विभिन्न बैंक शाखाओं की सुरक्षा व्यवस्था परखी और बैंक अधिकारियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने उपभोक्ताओं को भी अपने पैसे के प्रति सजग रहने तथा चोर उचक्कों पर नजर रखने तथा किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को देखते ही तत्काल पुलिस को खबर करने के लिए प्रेरित किया। पुलिस टीम बैंक शाखाओं में बेवजह घूम रहे संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की और उन्हें डांट-फटकार भी लगायी।
एएसपी के नेतृत्व में पुलिस की टीम कई बैंक शाखाओं का निरीक्षण कर सुरक्षा का जायजा लिया। जायजा लेने के दौरान एएसपी शाखा प्रबंधकों और सुरक्षा गार्डों से बिंदुवार जानकारी लेते हुए बैंक के भीतर बगैर काम के आने वालों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया तथा ऐसे लोगों को चिन्हित कर तत्काल पुलिस के हवाले करने को कहा। उन्होंने कहा कि यदि कोई ग्राहक बैंक शाखा से बड़ी राशि निकासी करता है तो इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दे ताकि वह सुरक्षित अपने घर तक पहुंच सके। एएसपी ने बैंकों के सीसीटीवी कैमरे, सायरन और सुरक्षात्मक उपायों की जानकारी ली तथा कई जगहों पर मिली खामियों को तत्काल दुरुस्त करने का निर्देश दिया। बता दें कि बुधवार को बैंक ऑफ इंडिया की स्थानीय शाखा परिसर से एक उपभोक्ता को झांसे में ले उचक्कें 36 हजार रूपए ले भागे।
जबकि पिछले दिनों राजगढ़ परिसर स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से 45 हजार रुपये निकाल कर अपने बेटे के साथ घर लौट रही चतुरशालगंज के शांति देवी नामक महिला का रूपयों से भरा पर्स उचक्कें झपट्टा मारकर भागने लगें थे। लेकिन महिला की शोरगुल सुन राहगीरों की मदद से झपट्टा मार गिरोह का एक सदस्य पकड़ा गया था। इस मामले में राहगीरों के सहयोग से पुलिस ने मोतिहारी जिले के भगवतीपुर गांव निवासी रमेश साह को गिरफ्तार किया था। लेकिन इस मामले में फरार अन्य सदस्य अभी तक पुलिस के हत्थे नही चढ़े है। इसके अलावे में शहर के विभिन्न बैंकों से उपभोक्ताओं के साथ छिनतई व उचक्कई की घटनाएं होते रहती है। लेकिन इस बार पुलिस काफी सख्त हो गई है।
इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि गुरूवार को खुद एएसपी राज डुमरांव के एसबीआई, पीएनबी, बैंक ऑफ इंडिया, डीबीजीबी समेत अन्य बैंकों का मुआयना किया। उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस की टीम सख्त है। बैंक शाखाओं में या बैंकों के आसपास उचक्कों पर कड़ी नजर रखी जायेगी। हर हाल में उपभोक्ताओं की सुरक्षा के लिए पुलिस तत्पर रहेगी। उन्होंने शहरवासियों को संदिग्ध व्यक्ति नजर आने पर पुलिस को सहयोग देने की अपील की है। हालांकि घटना के दूसरे भी बैंक ऑफ इंडिया से रूपए लेकर भागने वाले उचक्कों का पता नहीं चल सका है।