गेहूं की कटनी तक सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक गुल रहेगी बिजली

गेहूं की कटनी तक सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक गुल रहेगी बिजली

केटी न्यूज/केसठ 

प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। विदित हो कि क्षेत्र में गेहूं की फसल पूरी तरह से पक कर तैयार हो चुकी है। गेहूं के कटाई का कार्य शुरू हो चुका है। वही अबतक बिजली तारों के शॉर्ट सर्किट के कारण अगलगी की कई घटनाएं हो चुकी है।

गर्मी तथा तेज पछिया हवा के कारण एक छोटी सी चिंगारी भी अगलगी की कारण बन रही है। इसे देखते हुए बिजली कंपनी ने दिन में ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बंद करने का निर्णय लिया है। ताकि गेहूं की फसल में होने वाली आगजनी की घटनाओं को रोका जा सके। वहीं क्षेत्र में तेजी से गर्म हवा चल रही है।

इसके अलावा खेतों के ऊपर से बिजली के हाईटेंशन तार गुजर रहे हैं।तेज हवा चलने से तार आपस में टकराते हैं। इनके टकराने से चिंगारी उत्पन्न होती है। जिसे खेत में खड़ी फसल में आग लगने की संभावना बनी रहती है। बिजली विभाग के निर्देश पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति गांवों में बंद रहेगी।

जेएलएम राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि गेहूं की फसल खेतों में पककर तैयार हो चुकी है। इसकी कटाई भी शुरू हो गई है। हर साल गेहूं की फसल में आगजनी होने की घटनाएं को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।