दिव्यांग दिवस पर जिले की दिव्यांगजनों ने नगर में रैली निकाल डीएम को सौंपा ज्ञापन
मंगलवार को जिले में एक तरफ दिव्यांग दिवस मनाया गया वही, दूसरी तरफ जिले के दिव्यांगजनों ने अपने अधिकार व समस्याओं को लेकर नगर भ्रमण कर रैली निकाली अंत मे 21 सूत्री मांग पत्र जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल को सौंपी।
केटी न्यूज/बक्सर
मंगलवार को जिले में एक तरफ दिव्यांग दिवस मनाया गया वही, दूसरी तरफ जिले के दिव्यांगजनों ने अपने अधिकार व समस्याओं को लेकर नगर भ्रमण कर रैली निकाली अंत मे 21 सूत्री मांग पत्र जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल को सौंपी।
पीडब्लूडी के जिलाध्यक्ष अगस्त उपाध्याय ने बताया आज दिव्यांग दिवस मनाया जा रहा है, लेकिन दिव्यांग जनों के अधिकार व समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसलिए मंगलवार को जिले के दिव्यांग जनों द्वारा अधिकार, समस्या व 21 सूत्री मांगों को लेकर दिव्यांग जनों द्वारा नगर में रैली निकाली गई। जो नगर के किले मैदान से पूरे नगर में भ्रमण करते हुए समाहरणालय पहुंचा जहा दिव्यांगों जनों द्वारा अपनी 21 सूत्री मांग पत्र ज्ञापन डीएम अंशुल अग्रवाल को सौंपा गया।
इस मांग में विशेष तौर पर दिव्यांगों को 200 यूनिट बिजली फ्री, रोजगार के लिए बगैर गारंटर लोन, दिव्यांगों, वृद्ध व विधवाओं को मासिक पेंशन तीन हजार करने, दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने में उचित प्रतिशत नही मिलना, प्रत्येक स्टेशनों पर ट्रेन आने से पूर्व दिव्यांग कोच की जानकारी, स्टेशनों पर व्हील चेयर की व्यवस्था समेत 21 सूत्री मांग सौंपी।