सुमित्रा कॉलेज रोड बनने के बाद पड़ने लगी दरार, रोड पर बह रहा नाली का पानी
नगर परिषद क्षेत्र में 67 योजनाओं पर काम लगा हुआ है। जो रोड बन गया और जो बन रहे हैं, किसी पर प्राक्कलन का बोर्ड नहीं लगाया गया है। प्राक्कलन का बोर्ड नहीं लगाए जाने से लोगों को जानकारी नहीं मिल रही की रोड नया बन रहा है कि मरम्मत कार्य चल रहा है।
- बिना नाली बनाए किया गया है सड़क का निर्माण, गुणवत्ता पर भी उठ रहे है सवाल
- एक माह के भीतर जितने रोड बने सभी की स्थिति होने लगी जर्जर
केटी न्यूज/डुमरांव
नगर परिषद क्षेत्र में 67 योजनाओं पर काम लगा हुआ है। जो रोड बन गया और जो बन रहे हैं, किसी पर प्राक्कलन का बोर्ड नहीं लगाया गया है। प्राक्कलन का बोर्ड नहीं लगाए जाने से लोगों को जानकारी नहीं मिल रही की रोड नया बन रहा है कि मरम्मत कार्य चल रहा है। नगर में कई ऐसे रोड हैं, जो सही रहते हुए भी उसे पीसीसी कर दिया जा रहा है। इसको लेकर नगरवासियों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इसकी जांच को लेकर एसडीओ राकेश कुमार को आवेदन दिया गया है। एसडीओ ने इस पर संज्ञान लेते हुए जांच का आदेश दिये है।
वही, विधायक फंड से राज हाईस्कूल के पास से सुमित्रा महिला कॉलेज तक रोड एक माह पहले बनाया गया था। इस रोड की स्थिति ऐसी है कि जगह-जगह दरारें पड़ने लगी है, गिट्टी साफ दिखाई पड़ रही है। उसी तरह से रहमत नगर में बने रोड की स्थिति भी खराब है। अब सबकी निगाहें एसडीओ द्वारा जो जांच का आदेश दिया गया है, उस पर टिकी हुई है। इसी तरह से नप के विस्तारित क्षेत्र में दो दर्जन योजनाओं पर काम लगा हुआ है। हर योजनाओं में लूट मची हुई है।
इस संबंध में जब ईओ मनीष कुमार से बात की गई तो उन्होंन बताया कि लोगों की शिकायत मिलने पर जांच की कार्रवाई की जा रही है, दोषी पाए जाने वालों पर कार्रवाई होना तय है।