आश्चर्य: बक्सर में समरसेबल से निकल रहा है डीजल मिश्रित पानी
- चरित्रवन के पास स्थित एक घर में पिछले चार दिनों से पानी मंे आ रहा है डीजल जैसा गंध
केटी न्यूज/बक्सर
बक्सर के वार्ड पांच स्थित चरित्रवन स्थित एक घर में लगे समरसेबल से पिछले चार दिनों से डीजल मिश्रित पानी निकल रहा है। गृहस्वामी द्वारा इसकी शिकायत करने पर शुक्रवार को पीएचईडी विभाग के जेई अंजनी कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम उक्त घर जाकर समरसेबल, टंकी तथा नल से पानी के अलग अलग नमूने ले उसे जांच के लिए भेजा है।
स्थानीय वार्ड पार्षद सह भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि उनके वार्ड के श्मसान मोड़ के पास स्थित शिवशंकर राय के घर में लगे समरसेबल के पानी में 4 जुलाई की शाम करीब 4.30 बजे से डीजल जैसा दुर्गंध आ रहा है तथा फर्स पर पानी गिराने पर तैलीय पदार्थ साफ दिखाई पड़ रहा है।
वही जेई अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि इसकी जांच के लिए लैब में नमूना भेजा गया है। इस टीम में उनके साथ नगर परिषद के सिटी मिशन मैनेजर मृत्युंजय कुमार सहित कई अन्य कर्मी मौजूद थे। समरसेबल से डीजल मिश्रित पानी निकलने की खबर जंगल की आग की तरह पूरे शहर में फैल गई है।
जिस वक्त प्रशासन की टीम सैंपल इकट्ठा कर रही थी उस समय वहां दर्जनों लोग मौजूद थे। वैसे जिस घर से यह शिकायत मिली उसके थोड़ी दूर बाद एक पेट्रोल पंप है। प्रथम दृष्टया ऐसी आशंका जताई जा रही है कि कही पेट्रोल पंप का डीजल तो नहीं रिस रहा है।
हालांकि जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि शिवशंकर राय के घर में लगे समरसेबल से आखिर किन कारणों से डीजल मिश्रित पानी आ रहा है। फिलहाल पूरा परिवार बोतलबंद पानी खरीदकर पीने को विवश हो रहा है।