बिजली की समस्या को दूर करने के लिए कंपनी ने बनाया मास्टर प्लान

बिजली की समस्या को दूर करने के लिए कंपनी ने बनाया मास्टर प्लान

लगाए जाएंगे 16 एडिशनल ट्रांसफार्मर, बदल जाएंगे जर्जर तार और एबी बॉक्स

केटी न्यूज/ डुमरांव

डुमरांव के शहरी क्षेत्र में गंभीर हो चुकी बिजली आपूर्ति की समस्या से उपभोक्ताओं को शीघ्र निजात मिलने वाली है। साउथ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन लिमिटेड कंपनी ने इसके लिए मास्टर प्लान तैयार कर लिया है। शीघ्र ही इस पर काम शुरू होने वाला है। इसके तहत एडिशनल ट्रांसफार्मर लगा शहर में ओवर लोड के शिकार ट्रांसफार्मरों का लोड कम किया जाएगा। जबकि जर्जर हो चुके कवर वाले तार तथा टूट चुके एबी बॉक्स को भी बदला जाएगा। कंपनी ने इसी में बारिश

एनसीसी कंपनी को दी है। इस संबंध में जानकारी देते हुए टाउन जेई मनीष कुमार ठाकुर ने बताया कि एडिशनल ट्रांसफार्मर लगाने के लिए जगह का चयन कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि कुल 16 नए एडिशनल ट्रांसफार्मर लगाए जाएंगे। जबकि पुराने तारों को बदल नया तार लगाया जाएगा। टूट चुके एबी बॉक्स को भी चेंज किया जाएगा। वही एक नए फीडर का निर्माण भी होगा। इस काम के पूरा होने के बाद शहर में बिजली आपूर्ति दुरुस्त हो जाएगी तथा हर दिन होने वाले लोकल फॉल्ट से भी निजात मिल जाएगा।

इन जगहों पर लगाया जाएगा एडिशनल ट्रांसफार्मर

जेई ने बताया कि शहर के महाराजा पेट्रोल पंप, बड़ा बाग के पास, विष्णु मंदिर, साफाखाना रोड नहर मोड, लाला टोली जंगल बाजार सहित कई अन्य जगहों पर एडिशनल ट्रांसफार्मर लगा लोड को मैनेज किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जुलाई महीने में ही एनसीसी कंपनी अपना काम शुरू कर देगी। उन्होंने कहा के ट्रांसफार्मरों के साथ-साथ तार बदल जाने के बाद बिजली कटौती का स्थाई समाधान हो जाएगा।

एक दशक पहले लगे थे एडिशनल ट्रांसफार्मर

जानकारी के अनुसार कंपनी द्वारा करीब एक दशक पहले शहर में एडिशनल ट्रांसफार्मर लगा लोड मैनेज किया गया था। लेकिन 1 दशकों में शहर की आबादी और बिजली की खपत कई गुना बढ़ गई है।

जिस कारण 5 दर्जन ट्रांसफार्मरों में आधे से अधिक ओवरलोड के शिकार हैं। इस कारण उपभोक्ताओं को कभी लो वोल्टेज तो कभी हाई वोल्टेज की समस्या के साथ ही लोकल फॉल्टो की मार  झेलनी पड़ रही है।