स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा को ले बक्सर पहुंचे डीआरएम, स्टेशन का लिया जायजा

स्टेशन पर यात्रियों की सुरक्षा को ले बक्सर पहुंचे डीआरएम, स्टेशन का लिया जायजा

यात्रियों की सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण को लिए अलग से व्यवस्था बनाने के साथ सतकर्ता का डीआरएम ने दिया निर्देश

केटी न्यूज/बक्सर 

दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार को हुई भगदड़ के बाद बक्सर रेलवे प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। यात्रियों की सुरक्षा और भीड़ नियंत्रण को लेकर रविवार की शाम दानापुर मंडल के डीआरएम जयंत चौधरी द्वारा बक्सर स्टेशन का निरीक्षण किया गया।

इस दौरान उन्होंने स्टेशन पर भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस सम्बंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।यात्रियों की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था डीआरएम ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्टेशन के बाहर टेंट लगाने और विशेष जैकेट पहने अतिरिक्त कर्मचारियों की तैनाती का आदेश दिया। ये कर्मचारी हमेशा प्लेटफॉर्म पर यात्रियों को हर जानकारी देते रहेंगे।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि भीड़ नियंत्रण के लिए प्लेटफॉर्म पर होल्डिंग एरिया बनाए जाएं, ताकि अव्यवस्था न फैले। महाकुंभ के अंतिम चरण में प्रवेश करने के साथ ही रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हो रही है। इसे देखते हुए रेलवे प्रशासन ने सतर्कता बढ़ा दी है।

यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों की संख्या बढ़ाई गई है। वर्तमान में चार अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जा रही हैं, और अब एक और ट्रेन शुरू करने पर विचार किया जा रहा है। डीआरएम जयंत चौधरी ने यात्रियों से भी बातचीत कर उनकी समस्याओं को समझा और अधिकारियों को सुरक्षा एवं सुविधाओं को लेकर सख्त दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए हर संभव कदम उठा रहा है।