नवरात्रि को लेकर डुमरांव में विशेष सफाई बल का हुआ गठन

नगर में नवरात्र महापर्व को देखते हुए प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में नगर स्थित पुराना नप सभागार में कार्यकारी सभापति विकास कुमार की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य एजेंडा नगर के सभी पूजा पंडालों और पूरे नगर क्षेत्र में स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना था।

नवरात्रि को लेकर डुमरांव में विशेष सफाई बल का हुआ गठन

केटी न्यूज/डुमरांव  

नगर में नवरात्र महापर्व को देखते हुए प्रशासन ने तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है। इसी क्रम में नगर स्थित पुराना नप सभागार में कार्यकारी सभापति विकास कुमार की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य एजेंडा नगर के सभी पूजा पंडालों और पूरे नगर क्षेत्र में स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ बनाना था।

बैठक में कार्यकारी सभापति ने स्पष्ट कहा कि नवरात्रि जैसे बड़े पर्व पर नगर की छवि स्वच्छ और सुंदर दिखनी चाहिए। उन्होंने सफाई व्यवस्था को सर्वाेच्च प्राथमिकता देते हुए नगर में विशेष सफाई बल का गठन किया। इस सफाई बल में नगर के सफाई कर्मियों के साथ-साथ स्थानीय एनजीओ के प्रतिनिधियों को भी शामिल किया गया है, ताकि व्यापक स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया जा सके।

लगभग दो घंटे तक चली बैठक में सफाई व्यवस्था के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। कार्यकारी सभापति ने सभी सफाई कर्मियों को निर्देश दिया कि वे प्रतिदिन नगर के प्रमुख स्थानों, बाजार क्षेत्रों, मंदिरों और पंडालों की सफाई सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पूजा पंडालों के आसपास नालियों की सफाई, कचरा निस्तारण और सड़क पर झाड़ू लगाने की जिम्मेदारी विशेष सफाई बल को सौंपी गई है।

बैठक में मौजूद एनजीओ प्रतिनिधियों ने भी प्रशासन को सहयोग देने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि सफाई अभियान को जन आंदोलन का रूप दिया जाएगा, ताकि लोग स्वयं भी अपने घरों और आसपास की सफाई पर ध्यान दें। साथ ही, लोगों को खुले में कचरा फेंकने से रोकने के लिए जागरूकता अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। कार्यकारी सभापति ने इस अवसर पर यह भी कहा कि नवरात्रि में नगर की सुंदरता और स्वच्छता लोगों की आस्था और विश्वास से जुड़ी हुई है।

ऐसे में प्रशासन, सफाई कर्मी और सामाजिक संगठन मिलकर नगर को स्वच्छ और आकर्षक बनाने का काम करेंगे। इस कार्य में नप कर्मी और नगरवासी निगरानी रखते हुए खामियों को उजागर करते हुए, बेहतर करने का काम करेंगे। वहीं सफाई एजेंसी ने कर्मियों का उत्साहवर्धन करते हुए भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं का समाधान भी प्राथमिकता से किया जाएगा। बैठक में नगर परिषद के पदाधिकारी, सफाई पर्यवेक्षक, कर्मी और एनजीओ प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

सभी ने एकमत होकर नवरात्रि के अवसर पर नगर को स्वच्छ और सुव्यवस्थित बनाने का संकल्प लिया। बैठक में विशेष सफाई बल का गठन आने वाले दिनों में डुमरांव नगर की स्वच्छता व्यवस्था को नई दिशा देगा। नवरात्रि पर्व पर नगरवासी स्वच्छ वातावरण में श्रद्धा और उल्लास के साथ पूजा-अर्चना कर सकेंगे।