पुराना भोजपुर गोलीबारी मामले में तीन नामजद व अज्ञात पर दर्ज हुआ एफआईआर

नया भोजपुर थाना क्षेत्र के पुराना भोजपुर में रविवार को आपसी विवाद में हुए गोलीबारी मामले में जख्मी युवक के बयान पर पुलिस ने तीन नामजद व अज्ञात युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है। एफआईआर दर्ज कर पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। हालांकि, समाचार लिखे जाने तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी।

पुराना भोजपुर गोलीबारी मामले में तीन नामजद व अज्ञात पर दर्ज हुआ एफआईआर

-- जख्मी युवक के बयान पर एफआईआर दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी  में जुटी पुलिस

केटी न्यूज/डुमरांव

नया भोजपुर थाना क्षेत्र के पुराना भोजपुर में रविवार को आपसी विवाद में हुए गोलीबारी मामले में जख्मी युवक के बयान पर पुलिस ने तीन नामजद व अज्ञात युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है। एफआईआर दर्ज कर पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। हालांकि, समाचार लिखे जाने तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी।

नया भोजपुर थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर लगतार छापेमारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस घटना में शामिल सभी आरोपित शीघ्र पकड़ लिए जाएंगे। उन्होने कहा कि किसी को भी कानून हाथ में लेने की छूट नहीं दी जाएगी।  दूसरी तरफ जख्मी युवक की हालत स्थिर बनी हुई है। ग्रामीण सूत्रों का कहना है कि स्वजन आरा के किसी निजी अस्पताल में उसका इलाज करा रहे है, जहां कंधे में लगी गोली को आपरेशन कर निकाल दिया गया है।

 

गौरतलब हो कि रविवार की रात करीब दो बजे आपसी विवाद में गांव के ही युवकों द्वारा योगेन्द्र यादव के 25 वर्षीय पुत्र शिवम को गोली मार दिया गया था। गोली उसके कंधे के पास लगी थी। जिसके बाद स्वजन उसे इलाज के लिए लेकर आरा चले गए थे। इसे मामले में सोमवार को ही पुलिस ने अस्पताल में उसका फर्द बयान ले एफआईआर दर्ज किया है।