तीन बच्चों के पिता के संग भागी चार बच्चों की मां, पुलिस ने गिरफ्तार कर दोनों को भेजा जेल

तीन बच्चों के पिता के संग भागी चार बच्चों की मां, पुलिस ने गिरफ्तार कर दोनों को भेजा जेल

- मुरार थाना क्षेत्र के चौगाईं गांव का है मामला, मां के लिए विलख रहे है महिला के छोटे बच्चें, नहीं आई दया

केटी न्यूज/चौगाईं

कहा जाता है कि प्यार अंधा होता है। मुरार थाना क्षेत्र के चौगाईं गांव में यह देखने को भी मिला। जब तीन बच्चों के पिता के संग चार बच्चों की मां को प्यार हो गया। दोनों एक दूसरे के प्यार में इस कदर अंधे हो गए कि अपने बच्चें तथा परिवार की फिक्र तथा लोक लाज की परवाह छोड़ घर से फरार हो

गए। हालांकि महिला के पति को इस बात की जानकारी हो गई तथा वह तत्काल मुरार थाने में जाकर अपनी पत्नी के कथित प्रेमी के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज करा दिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त युवक के पिता को हिरासत में ले पूछताछ शुरू किया तथा उसके पिता से युवक की बात कराई।

इसी दौरान पुलिस ने उसके मोबाईल लोकेशन को टेªस किया। दोनों उस वक्त पंडित दीनदयाल रेलवे स्टेशन पर थे तथा दिल्ली जाने की फिराक मेें थे। लेकिन जब उसे पता चला कि पुलिस उसके पिता को पकड़ ली है तो वह वापस लौटने लगा। इस दौरान बक्सर पहुंचते ही पहले से तैनात मुरार पुलिस ने दोनों पकड़ लिया।

इस दौरान महिला के पति के सामने पहले तो समझौता कराने का प्रयास हुआ। लेकिन महिला अपने पति को छोड़ प्रेमी के संग रहने की जिद पर अड़ गई। जिसके बाद पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया। इस घटना की चर्चा चौगाई तथा उसके आस पास के गांवों में हो रही है। 

अब पूरी कहानी समझिए

चौगाईं खपरैला मुहल्ला निवासी श्रीभगवान यादव के चार बच्चें है। उनकी पत्नी रामावती देवी को पड़ोस क युवक दिलशाद आलम से कुछ महीनों से प्रेम संबंध स्थापित हो गया था। दिलशाद भी शादी शुदा है तथा उसके भी तीन बच्चें है।

दोनों का प्रेम जब परवान चढ़ा तो दोनों ने घर से भागने की ठानी और रविवार को बंदिशों को तोड़ एक दूजे साथ घर छोड़ भाग गए। हालांकि मुरार पुलिस की तत्परता से वे अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो सकें और अपनी करनी का फल भी भुगतना पड़ा। 

मां के लिए विलख रहे है बच्चें, नहीं आई दया

यहां बता दें कि बक्सर में जब पुलिस ने दोनों को पकड़ा उस समय रामावती के पति श्रीभगवान तथा उनके छोटे छोटे बच्चें भी मौजूद थे। लेकिन पति व बच्चों के सामने ही रामावती अपने प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी रही। इस दौरान उसके बच्चें मां के लिए विलखते रहे, लेकिन उसे दया नहीं आई। तब पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया। 

क्या कहते है थानाध्यक्ष

श्रीभगवान यादव की शिकायत पर दोनों को मोबाईल लोकेशन के आधार पर टेªस कर पकड़ा गया। पहले तो छोटे-छोटे बच्चों को देख आपसी समझौता कराने का प्रयास किया गया, लेकिन महिला अपने प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी रही। जिसके बाद दोनों को जेल भेज दिया गया। - रविकांत प्रसाद, मुरार थानाध्यक्ष