कुम्भ स्पेशल ट्रेन से लावारिश हालत में मिली नवजात

कुम्भ स्पेशल ट्रेन से लावारिश हालत में मिली नवजात

केटी न्यूज/बक्सर  

बक्सर स्टेशन पर सोमवार की रात पहुंची कुंभ स्पेशल ट्रेन के एक कोच में लावारिस हालत में एक नवजात बच्ची मिलने से सनसनी फैल गई। इसकी सूचना पर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की टीम ने तत्परता दिखाते हुए बच्ची को सुरक्षित निकालकर इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया। जहा चिकित्सकों ने बच्ची को सुरक्षित हालात होने के बाद आरपीएफ की देख-रेख में चाइल्डलाइन को सौंप दिया गया।

 घटना सोमवार की रात करीब 9.30 बजे की है, जब रेलवे सुरक्षा बल के निरीक्षक प्रभारी दीपक कुमार के निर्देशन में पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल स्टेशन पर श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित कर रहे थे। इसी दौरान प्लेटफार्म नंबर तीन पर खड़ी कुंभ स्पेशल ट्रेन के कोच एम 60 में कपड़े में लिपटा एक संदिग्ध पैकेट मिला।

संदेह होने पर आरपीएफ कर्मियों ने जब कपड़ा हटाया तो उसमें एक नवजात बच्ची जीवित अवस्था में पायी गई। इसको लेकर रेल पुलिस ने रेलवे चिकित्सक को बुलाया, जिसकी जांच की गई, जांच के बाद चिकित्सक ने बच्ची को सुरक्षित बताया। डॉक्टर बताया कि उसका जन्म तीन से चार घंटे पहले हुआ है,  ऐसा अनुमान है कि बच्ची को किसी ने जानबूझकर ट्रेन में छोड़ दिया था।

मामले की सूचना रेलवे चाइल्डलाइन बक्सर को दी गई, जिसके प्रतिनिधियों के आने पर प्रधान आरक्षी सियारमन प्रसाद की देखरेख में बच्ची को उनके सुपुर्द कर दिया गया।