ग्राम रक्षा दल ने मांगों के समर्थन में बुलंद की आवाज, निकाला आक्रोश मार्च
मंगलवार को जिला मुख्यालय में ग्राम रक्षा दल अपने राज्य महासंघ के आह्वान पर एक आक्रोश मार्च निकाला। आक्रोश मार्च के बाद सभी दलपति व ग्राम रक्षा दल के सदस्यों के प्रतिनिधि ने डीएम से मिल अपना मांग पत्र सौंपा।

केटी न्यूज/बक्सर
मंगलवार को जिला मुख्यालय में ग्राम रक्षा दल अपने राज्य महासंघ के आह्वान पर एक आक्रोश मार्च निकाला। आक्रोश मार्च के बाद सभी दलपति व ग्राम रक्षा दल के सदस्यों के प्रतिनिधि ने डीएम से मिल अपना मांग पत्र सौंपा।
ज्ञापन देने के बाद ग्राम रक्षा दल के जिलाध्यक्ष नंदलाल राज ने कहा कि ग्राम रक्षा दल के सदस्य विगत कई वर्षों से गांव में सुरक्षा प्रदान करने का महत्वपूर्ण कार्य कर रहे है, लेकिन सरकार के उदासीनता से भुखमरी के कगार पर आ पहुंचे हैं।
ग्राम रक्षा दल के ऊपर सरकार का कोई ध्यान नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि जल्दी सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं करती है तो चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा।उनकी प्रमुख मांगों में बिहार के सभी दलपति एवं ग्राम रक्षा दल के सिपाहियों को नियमित करने, नियमित मासिक भत्ता देने, नियमित रूप से कार्य लेने तथा प्रशिक्षण कराकर सभी को सरकारी सुविधा प्रदान करने आदि मांगे शामिल है।
ग्राम रक्षा दल के सदस्यों ने कहा कि सरकारी की उदासीनता के कारण उनके बच्चों की पढ़ाई तथा दवाई बाधित हो रही है। परिवार के लिए दो वक्त की रोटी का जुगाड़ भी मुश्किल हो रहा है, जबकि हमारा कार्य गांव में शांति व्यवस्था व कानून व्यवस्था लागू करने में काफी महत्वपूर्ण है। बावजूद सरकार हमारे साथ नाइंसाफी कर रही है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
आक्रोश मार्च में जिला महासचिव अरविंद कुमार, जिला सचिव सोनी देवी, जिला संगठन मंत्री पप्पू कांत निराला, जिला प्रवक्ता शांति दास पाठक, महिला अध्यक्ष प्रेमा राज, मीडिया प्रभारी सुरेश सागर, संजीत विजय, राम कुमार, दुर्गा देवी, तेतरी देवी, नंदकिशोर पाठक, राजू राम, ओमप्रकाश पांडेय शामिल रहे।