चंद्रमा यादव हत्याकांड में पोते ने अज्ञात पर दर्ज कराया एफआईआर, पुलिस ने तेज किया जांच

चंद्रमा यादव हत्याकांड में पोते ने अज्ञात पर दर्ज कराया एफआईआर, पुलिस ने तेज किया जांच

- पुलिस को दिए आवेदन में दादा की हत्या व गहना, नगदी आदि लूट ले जाने का लगाया है आरोप

केटी न्यूज/डुमरांव

कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के लेवाड़ गांव में हुए चंद्रमा यादव हत्याकांड के तीसरे दिन उसके पोता अनिकेत यादव ने एफआईआर दर्ज कराया है। पुलिस को दिए आवेदन में अनिकेत ने बताया है कि 16 अगस्त को सुबह चार बजे जब उसकी नींद खुली तो कमरे का दरवाजा बाहर से बंद था। करीब आधा घंटा के प्रयास के बाद मैं दरवाजा तोड़ कर बाहर निकला तो देखा कि दलान में

दादा जी निढाल पड़े है। किसी ने उनकी हत्या कर दी थी। वही दलान में रखे बक्शा को तोड़ उसमें से नगदी व आभूषण के साथ ही जमीन के कागजात चुरा लिया गया था। हत्यारों ने दलान का दरवाजा भी बाहर से बंद कर दिया था। वही पिछला दरवाजा भी बाहर से बंद था। मैं जब हो हल्ला करने लगा तो पड़ोस की एक महिला आवाज सुनकर आई तथा बाहर से

बंद दलान के दरवाजा को खोली। इसके बाद मैं बाहर निकलकर शोर मचाने लगा। जिसके बाद ग्रामीण इकट्ठा हुए। हालांकि अनिकेत ने किसी को नामजद नहीं किया है। वही सूत्रों की मानंे तो पुलिस इस हत्याकांड के उदभेदन के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही है। थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि जल्दी ही हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।