बुनियाद केन्द्र जाने में रोड़ा बना गैरेज हटाया जाएगा

बुनियाद केन्द्र जाने में रोड़ा बना गैरेज हटाया जाएगा

प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित दिव्यांगों को बुनियाद केन्द में जाने का बनेगा सुगम रास्ता

एडीएसओ व बीडीओ ने किया स्थल का निरीक्षण कर वस्तु स्थिति से हुए अवगत

केटी नियूज /डुमरांव

दिव्यांगों के इलाज और शारीरिक अभ्यास के लिए प्रखंड कार्यालय स्थित पीएचसी के पीछे तीन मंजिला बुनियाद केन्द्र बना हुआ है। दिव्यांग केन्द्र में जाने के लिए एक सकरा गलीनुमा गढ्‌ढों से भरा रास्ता है, जिससे वाहन नहीं गुजर सकते हैं। ऐसे में वाहन से इलाज के लिए आने वाले दिव्यांग हो या ट्राइसाईकिल से उन्हें पैदल उतर कर ही केन्द्र में जाना पड़ता है। जो चलने में असमर्थ हैं, उन्हें उनके अभिभावक गोद में उठाकर केन्द्र में ले जाते हैं। इसकी शिकायत केन्द्र के द्वारा डीएम और अपने विभाग के अधिकारियों से की गई थी। डीएम अंशुल अग्रवाल ने गैरेज हटाने के लिए दो माह पहले ही आदेश जारी कर दिया था। आदेश देने के बाद भी उसे हटाने की कोई सुगबुगाहट नहीं हो रही थी। बिनियाद केन्द्र के अधिकारियों द्वारा फिर इसकी शिकायत डीएम से की गई। आनन-फानन में गुरूवार को एडीएसओ मनीष कुमार, बीडीओ संदीप कुमार पांडेय एवं पीएचसी प्रभारी आरबी प्रसाद स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बुनियाद केन्द्र के प्रभारी कश्मीरी चौधरी भी मौजूद रहे। निरीक्षण के बाद एडीएसओ ने बताया की गैरेज शीघ्र ही हटाया जाएगा। जो पीएचसी का गेट है बराबर बंद रहता है, वहां स्लॉपिंग बनाकर गेट खोला जाएगा। बता दें की गैरेज हट जाने से बुनियाद केन्द्र साफ नजर आएगा। जो मरीज पीएचसी में आएंगे उन्हें बुनियाद केन्द्र पर भी निगाह जाएगी। जरूरत के अनुसार मरीज या अभिभावक इलाज करा सकते हैं या किसी को इसकी जानकारी भी दे सकते हैं।