हर घर दस्तक अभियान से वोटरों में बढ़ेगा उत्साह, इस बार 70 फीसदी मतदान कराने का लक्ष्य तय - डीएम
- मतदाता पर्ची के वितरण में गड़बड़ी करने वालों पर होगी कार्रवाई, डुमरांव में कार्यक्रम आयोजित कर डीएम ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए किया प्रेरित
केटी न्यूज/डुमरांव
बक्सर लोकसभा के चुनाव को भयमुक्त और शांतिपूर्ण माहौल में कराने को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। इस बार संसदीय क्षेत्र में वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए प्रशासन वोटरों के दरवाजे तक दस्तक देना शुरू कर दिया है। वोट प्रतिशत में बढ़ोतरी के लिए स्वीप कार्यक्रम के तहत रंगोली प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता के साथ आगामी एक जून को लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान करने की अपील की गयी है।
जिला प्रशासन के इस पहल से वोटरों में उत्साह है। सोमवार को डुमरांव प्रखंड कार्यालय के सभागार में जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर डुमरांव विधानसभा की समीक्षा बैठक आयोजित की। जिसमें सभी सेक्टर पदाधिकारियों सहित अन्य चुनावी कर्मियों को सभी बूथों पर 70 फीसदी से अधिक मतदान कराने का लक्ष्य निर्धारित किया है।
डीएम ने कहा कि हर घर दस्तक अभियान योजना से बेहतर परिणाम मिलेंगे। इसके लिए टीम भावना से मतदान प्रतिशत की बढ़ोतरी को लेकर स्वीप कार्यक्रम के तहत जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। बैठक के दौरान डुमरांव विधानसभा के सभी सेक्टर पदाधिकारी और निर्वाचन में कम मतदान प्रतिशत वाले बीएलओ के साथ कई तैयारियों की समीक्षा की। डीएम ने कहा कि आने वाले समय में घर-घर जाकर सही तरीके से मतदाता पर्ची का वितरण और इसकी देखरेख सभी सेक्टर पदाधिकारी के साथ प्रखंड विकास पदाधिकारी के जिम्मे होगी।
मतदाता पर्ची के वितरण में गड़बड़ी करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा। ईवीएम कमीशनिंग के दौरान सभी सेक्टर पदाधिकारी को ईवीएम की पूरी जानकारी प्राप्त करने का निर्देश दिया गया। एसडीओ सह अनुमंडल निर्वाचन पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि डुमरांव विधानसभा क्षेत्र में कुल 335 बूथों में 259 बूथों पर कम मतदान हुआ था, जबकि सात बूथों पर 40 फीसदी से भी कम मतदान हुए थे।
सभी सेक्टर पदाधिकारी को ई०वी०एम० रिप्लेसमेंट प्लान के बारे में स्पष्ट रूप से अवगत कराते हुए निर्देशित किया गया कि मतदान के दिन ई०वी०एम० में तकनीकी खराबी आने पर त्वरित कारवाई करना सुनिश्चित करेंगे ताकि किसी भी प्रकार से मतदान कार्य में विलंब न हो। ईवीएम कमीशनिंग के दौरान सभी सेक्टर पदाधिकारी को ईवीएम की पूरी जानकारी प्राप्त करने का निर्देश दिया ताकि निर्वाचन के दिन सुव्यवस्थित रूप से मतदान संपन्न हो।
70 प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने की कार्ययोजना बनाने का दिया निर्देश
डीएम ने सभी मतदान केंद्रों पर न्यूनतम सुनिश्चित सुविधाएं जैसे शेड, स्वच्छ पेयजल, व्हीलचेयर, रैंप इत्यादि उपलब्ध कराने के लिए सभी सेक्टर पदाधिकरी, संबंधित बीएलओ एवं संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया। वही, प्रत्येक मतदान केन्द्र पर 70 प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने की कार्य योजना तैयार करने का निर्देश जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया। कम मतदान प्रतिशत वाले बीएलओ की समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा सभी सेक्टर पदाधिकारी को निर्देश दिया कि लोक सभा आम निर्वाचन 2019 और विधानसभा निर्वाचन 2020 के दौरान कम मतदान प्रतिशत वाले केंद्र पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने की कार्य योजना तैयार करेंगे।
104 बूथों को घोषित किया गया है संवेदनशील
इस बार 104 बूथों को संवेदनशील घोषित किया गया है। जिस पर चुनाव आयोग की विशेष नजर रहेगी। शांतिपूर्ण मतदान को लेकर 4497 पर 107 की कार्रवाई की गयी है, जिसमें 2553 लोगों ने बॉन्ड पत्र समर्पित किया है जबकि 26 पर 110 की कार्रवाई करने की अनुशंसा की गयी है।
मौके पर डीडीसी डॉ महेंद्र पाल, डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी, थानाध्यक्ष अनिशा राणा के अलावे सभी प्रखंडों के बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष, विकास मित्र, किसान सलाहकार, आवास सहायक, आंगनबाड़ी सेविका सहित अन्य मौजूद थे।