डीएसपी के निर्देश पर रांग साइड से चल रहे दो टैªक्टर का कटा चालान

एनएच 922 पर आए दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं के पीछ रांग साइड से वाहन चलाना बड़ा कारण माना जा रहा है। बावजूद वाहन चालक अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे है। लेकिन, पुलिस अब ऐसे चालकों को सबक सिखा रही है।

डीएसपी के निर्देश पर रांग साइड से चल रहे दो टैªक्टर का कटा चालान

केटी न्यूज/कृष्णाब्रह्म

एनएच 922 पर आए दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं के पीछ रांग साइड से वाहन चलाना बड़ा कारण माना जा रहा है। बावजूद वाहन चालक अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे है। लेकिन, पुलिस अब ऐसे चालकों को सबक सिखा रही है। रविवार को एनएच 922 पर कृष्णाब्रह्म के पास रांग साइड से ट्रैक्टर चला रहे दो ट्रैक्टर चालकों से चार-चार हजार रूपए का जुर्माना वसूला गया है।

यह जुर्माना डुमरांव डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी के निर्देश पर लगाया गया। मिली जानकारी के अनुसार कृष्णाब्रह्म के पास एनएच पर दो चालक रांग साइड से वाहन चला रहे थे। इसी दौरान डुमरांव डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी उधर से लौट रहे थे। उन्होंन ट्रैक्टर चालकों को रांग साइड से ड्राइव करते देखा तो तत्काल स्थानीय पुलिस को दोनों ट्रैक्टर को जब्त कर थाना ले जाकर जुर्माना लगाने का निर्देश दिया।

इसके बाद स्थानीय पुलिस ने दोट्रैक्टर चालकों पर चार-चार हजार रूपए का जुर्माना लगाया है। डीएसपी के इस ऐक्शन के बाद एनएच पर रांग साइड से वाहन चलाने वालों में हड़कंप मच गया। जबकि लोगों ने डीएसपी के इस पहल की सराहना की है और कहा है कि यदि पुलिस इसी तरह से संजीदा रहे तो एनएच 922 पर सड़क दुर्घटनाओं की संख्या कम हो सकती है।