उपलब्धियों को हासिल करने हेतु टीम भावना से कार्य करें - डीएओ
संयुक्त कृषि भवन, बक्सर के सभागार में सोमवार को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर उपस्थित पूर्व जिला कृषि पदाधिकारी अविनाश शंकर, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी शेखर कुमार, सहायक निदेशक (शस्य) भूमि संरक्षण संजू लता, उप निदेशक कृषि अभियंत्रण आशीष कुमार को सम्मान के साथ विदाई दी गई। वहीं बक्सर जिले के नए जिला कृषि पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार का स्वागत किया गया।

केटी न्यूज/बक्सर
संयुक्त कृषि भवन, बक्सर के सभागार में सोमवार को विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर उपस्थित पूर्व जिला कृषि पदाधिकारी अविनाश शंकर, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी शेखर कुमार, सहायक निदेशक (शस्य) भूमि संरक्षण संजू लता, उप निदेशक कृषि अभियंत्रण आशीष कुमार को सम्मान के साथ विदाई दी गई। वहीं बक्सर जिले के नए जिला कृषि पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार का स्वागत किया गया।
पूर्व जिला कृषि पदाधिकारी अविनाश शंकर को विभाग द्वारा पटना जिले में जिला कृषि पदाधिकारी का पद सौंपा गया है। जिला कृषि पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने कहा कि कृषि विभाग की समस्त योजनाओं को सुदूर ग्राम स्तर तक विस्तारित कर प्रगतिशील किसानों को लाभान्वित करना है।
इस मद्देनजर जिला कृषि परिवार को टीम भावना के साथ कार्य करना होगा ताकि बक्सर जिला अव्वल श्रेणी में शामिल रहे। मौके पर संजय कुमार श्रीवास्तव, रघुकुल तिलक, चंदन कुमार सिंह, विकास कुमार राय, राजीव रंजन, अमरेश राय, अजय कुमार सिंह सहित कृषि समन्वयक, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनीकी प्रबंधक इत्यादि उपस्थित थे।