सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाए दीपावली व छठ का महापर्व - एसडीएम
पर्व त्योहार खुशियां लेकर आते है, यह खुशी तब और बढ़ जाती है जब हम पर्व त्याहारों को आपस में मिलकर सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाए। उक्त बातें डुमरांव एसडीएम राकेश कुमार ने सोमवार की शाम डुमरांव थाना में आयोजित शांति समिति की बैठक के दौरान कही। शांति समिति की यह बैठक दीपो के त्योहार दीपावली व लोक आस्था के महापर्व छठ के मद्देनजर आयोजित की गई थी।
- दीपावली व छठ के मद्देनजर डुमरांव थाने में आयोजित हुई शांति समिति की बैठक
केटी न्यूज/डुमरांव
पर्व त्योहार खुशियां लेकर आते है, यह खुशी तब और बढ़ जाती है जब हम पर्व त्याहारों को आपस में मिलकर सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाए। उक्त बातें डुमरांव एसडीएम राकेश कुमार ने सोमवार की शाम डुमरांव थाना में आयोजित शांति समिति की बैठक के दौरान कही। शांति समिति की यह बैठक दीपो के त्योहार दीपावली व लोक आस्था के महापर्व छठ के मद्देनजर आयोजित की गई थी। बैठक के दौरान मौजूद शांति समिति के सदस्यों ने भी अपनी बातें रखी, जिस पर प्रशासन ने जरूरी कदम उठाने का आश्वासन दिया। वही एसडीओ ने कहा कि दीपावली के दौरान पटाखा छोड़ने में हमे सावधान रहना चाहिए। उन्होंने दुकानदारों से अपील किया कि बिना लाइसेंस लिए पटाखा बेचने पर पाबंदी हैं। पकड़े जाने पर उनके विरुद्ध कानूनी करवाई की जाएगी। बच्चों द्वारा पटाखा छोड़ते समय अभिभावक विशेष सावधानी बरतें। उन्होंने पर्व से पूर्व विधि व्यवस्था संधारण के साथ शहर के सड़को सहित घाटों व पोखरों की समुचित सफाई, अस्थायी घाटों का निर्माण, रौशनी, बिजली आदि व्यवस्था पूरा करने का निर्देश मातहतो को दिया।
शांति समिति की बैठक में पुलिस द्वारा बताया गया कि पर्व के दौरान विधि व्यवस्था संधारण तथा अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए विशेष गश्ती टीम का गठन किया गया है। यह टीम अशांति फैलाने वाले असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की जायेगी। डुमरांव थानाध्यक्ष शंभू कुमार भगत ने कहा कि पर्व त्योहार को ले पुलिस अलर्ट है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखी जा रही है जबकि पुलिस गश्त के अलावे सीसीटीवी कैमरों से भी पुलिस निगरानी कर रही है।
मौके पर सीओ शमन प्रकाश, जेई मनीष ठाकुर, विकास ठाकुर, वार्ड पार्षद अमर पासवान, धीरेंद्र निराला, संजय शर्मा, नागेंद्र नाथ ओझा के अलावे छठ पूजा समिति व लक्ष्मी-काली पूजा समिति के सदस्य मौजूद थे।