रामनवमी जुलूस आज, तैयारी पूरी, इस बार केरल व कनार्टक से भी आए है बैंड वाले

रविवार को चैत्र रामनवमी का त्योहार मनाया जा रहा है। प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव के अवसर पर मनाए जाने वाले इस त्योहार की डुमरांव में खासी धूम रहती है तथा इस मौके पर आकर्षण का केन्द्र श्री महाबीरी झंडा पूजा समिति द्वारा निकाला जाने वाला महाबीरी झंडा जुलूस रहता है। इस आयोजन की पूरे साल शहरवासियों को इंतजार रहता है।

रामनवमी जुलूस आज, तैयारी पूरी, इस बार केरल व कनार्टक से भी आए है बैंड वाले

- डुमरांव में श्री महाबीरी झंडा पूजा समिति के तत्वावधान में निकाला जाता है महाबीरी जुलूस, पूर्व संध्या से ही ढोल नगाड़ो की थाप से गूंजा शहर

केटी न्यूज/डुमरांव

रविवार को चैत्र रामनवमी का त्योहार मनाया जा रहा है। प्रभु श्रीराम के जन्मोत्सव के अवसर पर मनाए जाने वाले इस त्योहार की डुमरांव में खासी धूम रहती है तथा इस मौके पर आकर्षण का केन्द्र श्री महाबीरी झंडा पूजा समिति द्वारा निकाला जाने वाला महाबीरी झंडा जुलूस रहता है। इस आयोजन की पूरे साल शहरवासियों को इंतजार रहता है। 

इस बार भी महाबीरी झंडा पूजा समिति द्वारा इस जुलूस को आकर्षक व भव्य बनाने के लिए खास तैयारियां की गई है। इसके लिए विभिन्न देवी देवताओं की झांकिया तैयार कर ली गई है। जुलूस के दौरान ये झांकियां भी श्रद्धालुओं को खासे आकर्षित करती है। इन झांकियों में वीर हनुमान, राम दरबार की झांकी, मां काली व भूत भावन भगवान शिव व उनके गणों की झांकियों के अलावे कई जगहों के ढोल तासे शामिल रहते है।

आयोजन समिति द्वारा इस बार बनारस व आजमगढ़ के ढोल तासों के साथ ही इस बार खास तौर पर केरल व कर्नाटक के ढोल तासों को भी शामिल किया गया है। इस बार शहरवासियों को महाबीरी झंडा जुलूस में दक्षिण भारतीय संस्कृति का दिदार व वहां के ढोल तासों की कर्णप्रिय थाप सुनने को मिलेगा।

शाम चार बजे राजगढ़ प्रांगण से निकलेगा जुलूस

श्री महाबीरी झंडा पूजा समिति के संयोजक गुप्तेश्वर प्रसाद गुरूजी ने बताया कि जुलूस सह शोभा यात्रा शाम चार बजे राजगढ़ के फाटक से निकाली जाएगी। यह शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए विभिन्न धार्मिक स्थलों से गुजरेगी और समस्त श्रद्धालुओं के लिए आस्था व श्रद्धा का अद्भुत संगम प्रस्तुत करेगी। उन्होंने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य राम जन्मोत्सव को जन-जन तक पहुंचाना और सामाजिक सौहार्द को बढ़ावा देना है। 

जबकि समिति के अध्यक्ष सुमित गुप्ता ने कहा कि शोभायात्रा में आकर्षक झांकियां, भगवा ध्वज, भजन-कीर्तन मंडलियां तथा ढोल-नगाड़ों के साथ प्रभु श्रीराम की झलकियां देखने को मिलेंगी। उन्होंने कहा कि यह शोभायात्रा न केवल धार्मिक भावना को प्रबल करेगी बल्कि समाज में एकता, समर्पण और सांस्कृतिक गौरव को भी नई ऊर्जा प्रदान करेगी। रामनवमी पर होने वाला यह आयोजन नगर के लिए गौरव का विषय है, जिसमें हर वर्ग के लोगों की सहभागिता इसे और विशेष बना देती है। 

कोषाध्यक्ष ओमवीर गुप्ता ने बताया कि शोभायात्रा की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं और सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम किए गए हैं। महासचिव कमल चौरसिया ने बताया कि शहर के युवाओं में इस आयोजन को लेकर खासा उत्साह है और वे पूरी तत्परता से तैयारियों में लगे हुए हैं।समिति के सचिव सत्यजीत कसेरा ने बताया कि शोभायात्रा में भाग लेने के लिए नगरवासियों से अपील की गई है कि वे अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर इस धार्मिक आयोजन को सफल बनाएं।

वहीं, इस आयोजन को सफल बनाने के लिए समिति के मनोज वर्मा, कृष्ण मुरारी केसरी, विनोद केसरी, मनोज केसरी, अनिल कुमार, सत्यम वर्मा, शौर्य केसरी, दीपक रौनियार, सचिन कुमार, लक्की केसरी, पिंटू केसरी, शिवम वर्मा, आशीष वर्मा, मदन प्रसाद गुप्ता आदि भी आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।