उर्दू प्राथमिक विद्यालय सरैया का औचक निरीक्षण, व्यवस्था संतोषजनक, बच्चों की उपस्थिति उल्लेखनीय

डुमरांव। रविवार को विद्यालय निरीक्षण अभियान के तहत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुधांशु कुमार ने उर्दू प्राथमिक विद्यालय सरैया का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ मध्यान भोजन योजना के प्रखंड साधनसेवी रघुनंदन प्रसाद भी उपस्थित रहे।

उर्दू प्राथमिक विद्यालय सरैया का औचक निरीक्षण, व्यवस्था संतोषजनक, बच्चों की उपस्थिति उल्लेखनीय

केटी न्यूज/डुमरांव

डुमरांव। रविवार को विद्यालय निरीक्षण अभियान के तहत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुधांशु कुमार ने उर्दू प्राथमिक विद्यालय सरैया का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ मध्यान भोजन योजना के प्रखंड साधनसेवी रघुनंदन प्रसाद भी उपस्थित रहे।

निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य विद्यालय में शैक्षणिक गतिविधियों, बुनियादी सुविधाओं एवं सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करना था। निरीक्षण के क्रम में शिक्षा पदाधिकारी ने सभी कक्षाओं का दौरा किया और बच्चों से श्यामपट्ट पर लिखवाकर उनकी शैक्षणिक स्थिति की परख की। बच्चों ने संतोषजनक उत्तर दिए, जिस पर उन्होंने बीपी (ब्रावो पॉइंट) ताली बजाकर बच्चों की हौसला अफजाई की और उन्हें आगे भी मेहनत से पढ़ाई करने की प्रेरणा दी।

विद्यालय में पठन-पाठन के साथ-साथ पीएम पोषण योजना, शौचालय, साफ-सफाई, शिक्षकों की उपस्थिति तथा परिसर की समग्र स्थिति संतोषजनक पाई गई। नामांकित 70 छात्रों में से 60 बच्चों की उपस्थिति इस बात का प्रमाण है कि विद्यालय में शिक्षा के प्रति बच्चों और अभिभावकों की रुचि बनी हुई है।

शिक्षा सेवक मो. रहमतुल्लाह को बच्चों के नामांकन एवं उनकी नियमित उपस्थिति सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया। वहीं विद्यालय के प्रधानाध्यापक इंद्रेश कुमार मिश्र को विद्यालय में बिजली की वायरिंग, चारदीवारी की कमी एवं आवागमन के समुचित रास्ते जैसी समस्याओं से विभाग को अवगत कराने तथा स्थानीय स्तर पर समाधान के लिए समन्वय स्थापित करने की सलाह दी गई।

निरीक्षण के दौरान प्रधान शिक्षक संजय कुमार सिंह, वरीय शिक्षक तबरेज आलम समेत अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।