डीएम के गोपनीय में जमें लिपिक के खिलाफ शिकायत

डीएम के गोपनीय शाखा में किसी ने किसी प्रकार से लिपिक पद पर जमें रहने वाले कृष्णदेव चौधरी के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है।

डीएम के गोपनीय में जमें लिपिक के खिलाफ शिकायत

सरकार के विशेष सचिव ने डीएम को भेजा पत्र

पद का गलत उपयोग करने का लगा आरोप

केटी न्यूज/बक्सर

डीएम के गोपनीय शाखा में किसी ने किसी प्रकार से लिपिक पद पर जमें रहने वाले कृष्णदेव चौधरी के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है।

इस पर संज्ञान लेते हुए पर्यावरण विभाग के सरकार के विशेष सचिव ने डीएम डॉ. विद्यानंद सिंह को पत्र भेजा गया है। ताकि जांच करते हुए नियमानुसार कार्रवाई हो सके।  शशि रंजन सिंह ने सरकार को पत्र भेजा है। जिसमें इस बात का आरोप लगाया गया है कि कृष्णदेव चौधरी डीएम को जिला गोपनीय शाखा में पिछले दस सालों से जमे हुए है।

जबकि विभागीय नियमानुसार तीन साल में पोस्टिंग हो जाती है। दलकर  दिखावा के लिए यदि स्थानांतरण हो भी जाता है तब उन्हें प्रतिनियुक्ति पर रख लिया जाता है। वह लगातार गुटबाजी कर रहे है। साथ ही अधिकारियों को दिग्भ्रमित करने में माहिर है। यह भी आरोप लगाया गया है कि यह अपने आप को डीएम व अन्य अधिकारियों का नजदीकी बताते है।

आम जनता का काम बनाने व फाइल रूकवाले के नाम पर अवैध रूप से वसूली कर रहे है। इन्होंने पद का गलत उपयोग करते हुए अपनी पत्नी मनीषा कुमारी व भाई चंद्रशेखर चौधरी को कार्यपालक सहायक पद पर नौकरी दिलवाने में सफल रहे है। अपनी पत्नी को कलेक्ट्रेट में पदस्थापित कराये है। यह भी आरोप लगाया गया है कि इनकी पत्नी कर्मियों पर धौंस जमाते रहती है। सुबह हाजिरी बनाकर घर चली जाती है।

शाम में पुन: आती है। इसका अवलोकन कलेक्ट्रेट में लगे सीसीटीवी कैमरा में देखा जा सकता है। परिवादी शशि रंजन सिंह का कहना है कि इनके विरूद्ध कई बार आवेदन दिया गया है। परंतु अपनी पैरवी के बल पर मामले का दबा देते है। अब यह देखना है कि इस बार मामले की जांच होती है या मामले को रफा-दफा कर दिया जाता है।