मठीला में दरवाजे पर सो रहे वृद्ध पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, चिंताजनक स्थिति में पटना में चल रहा है इलाज

कोरान सराय थाना क्षेत्र के मठीला गांव में दरवाजे पर सो रहे 65 वर्षीय एक वृद्ध पर अज्ञात हमलावर ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में वृद्ध का पेट फट गया तथा उसकी आंत बाहर आ गई थी।

मठीला में दरवाजे पर सो रहे वृद्ध  पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, चिंताजनक स्थिति में पटना में चल रहा है इलाज

केटी न्यूज/डुमरांव 

कोरान सराय थाना क्षेत्र के मठीला गांव में दरवाजे पर सो रहे 65 वर्षीय एक वृद्ध पर अज्ञात हमलावर ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में वृद्ध का पेट फट गया तथा उसकी आंत बाहर आ गई थी।

घटना रात 10.30 बजे की है। आनन फानन में उसके स्वजन तथा ग्रामीण उसे इलाज के लिए लेकर डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे तथा कोरान सराय थाने को इस घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस रात में ही मौके पर पहुंच गई। 

इधर अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद उसकी चिंताजनक स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। इसके बाद परिवार वाले उसे बेहतर इलाज के लिए लेकर पटना चले गए।

जख्मी की पहचान आदित्य यादव पिता स्व केदार यादव के रूप में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की रात वह खाना खाकर दरवाजे पर सो रहा था। करीब 10.30 बजे सोए अवस्था में किसी ने उस पर धारदार हथियार से हमला कर फरार हो गया। 

हालांकि समाचार लिखे जाने तक पीड़ित पक्ष द्वारा प्राथमिकी दर्ज नहीं करवाया गया है। वहीं, पुलिस सूत्रों की माने तो प्रथम दृष्टया यह मामला अवैध संबंध से जुड़ा प्रतीत हो रहा है।

कोरान सराय थानाध्यक्ष अमित कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि अभी तक पीड़ित पक्ष ने आवेदन नहीं दिया है। वैसे पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है।