पुलिस ने पकड़ा शराब, एक गिरफ्तार, दूसरा फरार
केटी न्यूज/डुमरांव
नया भोजपुर ओपी पुलिस ने चिलहरी गांव में छापेमारी कर छिपाकर रखे गये 24 बोतल अंग्रेजी शराब को बरामद करने में सफलता पायी है। इस मामले में एक कारोबारी पुलिस के हत्थे चढ़ा जबकि दूसरा भागने में सफल रहा। पुलिस ने पकड़े गये आरोपी से कड़ी पूछताछ की और फरार आरोपी की पहचान कर दोनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि गांव में शराब का कारोबार चल रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम गठित कर चिन्हित ठिकाने पर छापेमारी की गयी, जहां से 375 एमएल के 15 बोतल और 750 एमएल के 9 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया, जहां से पकड़े गये आरोपी की पहचान चिलहरी गांव निवासी आलोक सिंह एवं फरार आरोपी की पहचान अभिषेक सिंह के रूप में हुई है। ओपी पुलिस ने बताया कि पुलिस फरार आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है।