जमीन विवाद में हुई फायरिंग शहर में चर्चा का विषय बनी रही।
परमानपुर के मृतक युवक की मां ने हत्या का आरोप लगाते हुए पांच पर दर्ज कराई एफआईआर
केटी न्यूज/नावानगर
स्थानीय थाना क्षेत्र के परमानपुर गांव के एक युवक की मौत मामला में नया मोड़ सामने आया है। मृतक की मां गीता देवी ने हत्या का आरोप लगाते हुए थाना में पांच लोगों पर नामजद एफआईआर दर्ज कराई है। वही दर्ज एफआईआर में मृतक की पत्नी कुमकुम देवी व ससुर बड़क साह गवाह हैं। हत्या मामला में नामजद लोग मृतक के पट्टीदार बताए जाते हैं। मृतक की मां ने दर्ज एफआईआर बताया है कि उसके पुत्र की हत्या पट्टीदारों द्वारा गला दबाकर किया गया है।
बताया जाता है, कि आपसी विवाद को लेकर युवक चंद्रजीत साह के पट्टीदारों के साथ झगड़ा हुआ था। जिसके बाद उसको इलाज के लिए नावानगर सीएचसी में भर्ती कराया गया था। जहां उसकी स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया था। जहां उसकी इलाज के दौरान सदर अस्पताल में मौत हो गई थी। संदेहास्पद स्थिति में युवक की मौत होने के बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे।
इस संबंध में पूछे जाने पर डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी ने बताया कि मृतक की मां के द्वारा दिए गए आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है। जांचोपरांत दोषी लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।