बिजली कंपनी के मानवबलो को बंधक बना पीटा, पुलिस के पहुंचने पर बची जान

बिजली कंपनी के मानवबलो को बंधक बना पीटा, पुलिस के पहुंचने पर बची जान

- कोरानसराय थाना क्षेत्र के बनकट गांव की है घटना, जेई ने दर्ज कराया एफआईआर

केटी न्यूज/डुमरांव

कोरानसराय थाना क्षेत्र के बनकट गांव में बिजली कंपनी चौगाई प्रशाखा के दो मानवबलों को ग्रामीणों ने बंधक बना पिटाई की है। इसकी जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची कोरानसराय पुलिस ने उन्हें ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया। इस संबंध में चौगाई प्रशाखा के जेई शैलेश कुमार ने तीन नामजद व 10-12 अज्ञात ग्रामीणों पर एफआईआर दर्ज कराया है। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार नाजीरगंज निवासी ओमप्रकाश शर्मा पिता गुप्तेश्वर शर्मा बिजली कंपनी के चौगाई प्रशाखा में मानवबल के रूप में कार्यरत है।

उसके मोबाईल पर कोरानसराय थाने के चौकीदार रामजी यादव का फोन आया। चौकीदार ने बताया कि बनकट गांव में एक भैंसा धारा प्रवाहित तार की चपेट में आ गया है। यह सुनते ही ओमप्रकाश ने तत्काल वहां स्थानीय क्षेत्र के मानबल पीपरी निवासी शिवजी यादव को तार काट भैंसा को हटवाने के लिए भेजा। लेकिन जैसे ही शिवजी वहां पहुंचे तथा पोल के पास पहुंचे कि वहां पहले से मौजूद बनकट के लोध पासवान, विनोद पासवान तथा सोमारू पासवान समेत 10-12 अज्ञात ग्रामीणों ने उसे पकड़ पीटने लगे तथा उसके हाथ से पिलास भी छिन लिए। शिवजी किसी तरह फोन कर ओमप्रकाश को इस घटना की जानकारी दिया। ओमप्रकाश तत्काल वहां पहुंचा। लेकिन ग्रामीण उसकी भी पिटाई करने लगे। हालांकि वहां पहुंचने से पहले ओमप्रकाश ने इसकी सूचना कोरानसराय पुलिस को दे दिया था। सूचना मिलते ही कोरानसराय पुलिस मौके पर पहुंची तथा दोनों को ग्रामीणों के चंगुुल से मुक्त कराया। इस घटना के बाद बिजली कंपनी के मानवबलों में आक्रोश व्याप्त है। कोरानसराय थानाध्यक्ष अभय कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है।