शराब लदी पिकअप के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
केटी न्यूज/डुमरांव
कोरानसराय पुलिस ने गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के कनझरूआं जंगल डेरा से शराब लदी एक पिकअप को जब्त किया है। पुलिस ने शराब तस्करी के आरोप में दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पिकअप से विभिन्न ब्रांड के कुल 388.96 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया है। गिरफ्तार तस्करों में यूपी के गाजीपुर के मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के बालापुर गांव निवासी डब्लू खरवार व इटाढ़ी थाना क्षेत्र के ओराप गांव निवासी जयंत कुमार सिंह उर्फ छोटू शामिल है।
कोरानसराय थानाध्यक्ष अमित कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कनझरूआं जंगल डेरा के पास कच्चे मार्ग पर एक पिकअप वैन खड़ी है, जिस पर शराब लदा है। थानाध्यक्ष ने बताया कि इसकी सूचना मिलते ही तत्काल एक टीम गठित कर छापेमारी करवा उसे धर दबोचा गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर इस खेल में शामिल अन्य तस्करों की पहचान की जा रही है।