गिरफ्तार उचक्के ने खोले राज, महिलाओं को निशाना बनाता था झपट्टामार गिरोह

गिरफ्तार उचक्के ने खोले राज, महिलाओं को निशाना बनाता था झपट्टामार गिरोह
बरामद कार

- यूपी और बिहार के कई शहरों में दिया है घटना को अंजाम

- गिरोह के फरार दो सदस्यों की तलाश में जुटी पुलिस

केटी न्यूज/डुमरांव 

डुमरांव के बैंक शाखाओं से पैसों की निकासी कर घर लौट रहे उपभोक्ताओं को निशाना बनाने में माहिर झपट्टामार गिरोह के बदमाश मोतिहारी के केसरिया थाना स्थित भगवतियां गांव निवासी रमेश सहनी ने पुलिस के पूछताछ के दौरान कई राज उगला है। इस गिरोह के दो अन्य सदस्य सीवान के समहारा गांव निवासी हरेंद्र कुमार और मोतिहारी के भगवतियां गांव निवासी संजय सहनी फरार बताये जाते है, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी है। फरार आरोपी हरेंद्र कुमार सीवान का शातिर बदमाश बताया जाता है, जो बरामद कार का चालक है। पुलिस की टीम ने एक कार सहित दो मोबाइल भी बरामद किया है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है। पुलिस के अनुसार पकड़ा गया शातिर बदमाश ने बताया है कि पैसा निकासी कर बैंक से बाहर निकलने वाली महिलाओं को पहले निशाना बनाते है और पैसे झपट कर अन्य सदस्यों के साथ कार पर सवार होकर दूसरे राज्य में फरार हो जाते थे। इसके पूर्व भी डुमरांव में एक महिला के खाते से 40 हजार की छिनतई की गयी थी। 

इस गिरोह ने बिहार के मोतिहारी और यूपी के कई जगहों पर ऐसी घटनाओं को अंजाम दिया है। पुलिस की टीम गिरफ्तार आरोपी के बयान को दर्ज कर इसकी जांच-पड़ताल में जुट गयी है। बता दें कि बुधवार की शाम इस गिरोह द्वारा डुमरांव के चतुरशालगंज निवासी महिला शांति देवी से 45 हजार रुपए झपट लिए थे। लेकिन भागने के दौरान एक उचक्का लोगों के हत्थें चढ़ गया था। हालांकि दो अन्य बदमाश भागने में सफल रहे। पिछले दो माह में बदमाशों ने दो महिलाओं से रुपये की छिनतई की थी। उसी तरह उचक्कों ने एक लाखनडिहरा की नीतू देवी से एक लाख रुपये झपट कर फरार हो गये थे। पुलिस के अनुसार इस गिरोह में कई अन्य शातिर सदस्य शामिल है। जिसकी पहचान कर गिरफ्तारी को लेकर दूसरे जिलों की पुलिस से भी संपर्क साधा जा रहा है। थानाध्यक्ष बिंदेश्वर राम ने कहा कि पूरे गिरोह को गिरफ्तार किया जाएगा।