तिलौथू (रोहतास): महादलित बस्ती में बच्चों के बीच शिक्षण सामग्री और फल वितरित

रविवार को तिलौथू के महादलित बस्ती में समाजसेवी सत्यानंद कुमार ने गरीब बच्चों के बीच शिक्षण सामग्री और फल बांटे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि समाज के असहाय लोग,

तिलौथू (रोहतास): महादलित बस्ती में बच्चों के बीच शिक्षण सामग्री और फल वितरित

केटी न्यूज़/तिलौथू (रोहतास)

रविवार को तिलौथू के महादलित बस्ती में समाजसेवी सत्यानंद कुमार ने गरीब बच्चों के बीच शिक्षण सामग्री और फल बांटे। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि समाज के असहाय लोग, जो गरीबी में जन्म लेते हैं और उसी में रहते हैं, उनके लिए यह जीवन एक दुर्भाग्य की तरह है। इसका मुख्य कारण शिक्षा की कमी है। यदि बच्चों में शिक्षा की अलख जगाई जाए, तो वे पढ़-लिखकर अपने जीवन का एक नया इतिहास लिख सकते हैं।

कार्यक्रम में बसडीहा केरपा गांव के संस्कार केंद्र में निःशुल्क पाठशाला का आयोजन किया गया, जहां जीवन उत्सव पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर मिथिलेश कुमार ने बच्चों के बीच फल वितरण किया। शिक्षण केंद्र के संचालक सत्येंद्र राम ने बताया कि महादलित टोला के बच्चों की शिक्षा व्यवस्था सही नहीं है, इसलिए वे गांव के पंचायत भवन में प्रतिदिन सुबह दो घंटे उन्हें पढ़ा रहे हैं। उनका उद्देश्य है कि शिक्षा के माध्यम से बच्चों में संस्कार, अनुशासन, स्वच्छता और दैनिक दिनचर्या में सुधार किया जा सके। इस कार्यक्रम में सैकड़ों ग्रामीण और बच्चे उपस्थित थे।