प्रगतिशील किसान ज्ञानेंद्र कुमार राय को राज्यपाल द्वारा बहुफसलीय खेती के लिए सम्मानित

गाजीपुर। गाजीपुर के वतीपुर गाँव के प्रमुख प्रगतिशील किसान, ज्ञानेंद्र कुमार राय को अयोध्या स्थित आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के 26वें दीक्षांत समारोह में सम्मानित किया गया।

प्रगतिशील किसान ज्ञानेंद्र कुमार राय को राज्यपाल द्वारा बहुफसलीय खेती के लिए सम्मानित

केटी न्यूज़/ गाजीपुर 

गाजीपुर।  गाजीपुर के वतीपुर गाँव के प्रमुख प्रगतिशील किसान, ज्ञानेंद्र कुमार राय को अयोध्या स्थित आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के 26वें दीक्षांत समारोह में सम्मानित किया गया। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने उन्हें जिले में बहुफसलीय खेती को बढ़ावा देने के लिए अंगवस्त्र, प्रशस्ति-पत्र और मेडल देकर सम्मानित किया। 

ज्ञानेंद्र राय के सम्मानित होने की खबर सुनते ही गाँव और इलाके के किसानों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। लोगों ने कहा कि गाँव के इस युवा किसान ने कम समय में ही खेती के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल की है, जो दूसरों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। लोगों को पूरा विश्वास है कि आने वाले समय में ज्ञानेंद्र राय राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी और बड़ी सफलताएं हासिल करेंगे। 

ज्ञानेंद्र राय ने बताया कि उनके लिए यह सम्मान बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने 1994 में समाजशास्त्र और गणित से एमए की पढ़ाई की और फिर कुछ समय तक एक डिग्री कॉलेज में पढ़ाया। इसके बाद उनका रुझान खेती की ओर बढ़ा। पहले उन्होंने पारंपरिक खेती की, लेकिन उससे संतुष्ट नहीं हुए। इसके बाद उन्होंने विभिन्न संस्थानों और विश्वविद्यालयों में जाकर प्रगतिशील किसानों और वैज्ञानिकों से खेती की नई तकनीकें सीखीं और 1996/97 से वैज्ञानिक विधि से खेती शुरू की।

आज वे 30 एकड़ से ज्यादा जमीन पर बहुफसलीय खेती कर रहे हैं, जिसमें केला, परवल, टमाटर, तरबूज, खरबूज, और पपीता जैसी फसलें शामिल हैं। इस खेती से उन्हें अच्छी आय होती है, और वे दूसरे किसानों को भी प्रेरित करते हैं। उनके इस प्रयास का नतीजा है कि लगभग एक हजार परिवार उनकी खेती से अपना जीविकोपार्जन कर रहे हैं।