किसी भी बिचौलियों के बहकावे न आये किसान : डीएम
 
                                केटी न्यूज/ गाजीपुर
क्राॅप कटिंग प्रयोग के आधार पर जिले में फसलों की औसत उपज और उत्पादन के आंकड़े तैयार किए जाते हैं। जिससे उत्पादन की सटीक जानकारी प्राप्त होती है। क्राॅप कटिंग के प्रयोग के आधार पर ओलावृष्टि, भारी वर्षा एवं अन्य नुकसान से फसलों की बीमा की राशि निर्धारित की जाती है। इसी सिलसिले में आज डीएम आर्यका अखौरी की उपस्थिती मे ग्राम अतरौली तहसील सदर में शिवमुनि के खेत में धान की क्राप कटिंग कराई गयी। इस दौरान 43.03 वर्ग मीटर या 0.0043 हेक्टेयर खेत में क्राॅप कटिंग मौके पर कराई गयी। जिसमें 23.130 किग्रा उपज तौलाई के दौरान प्राप्त हुई। इसके आधार पर प्रति हेक्टेयर 53.14 क्विंटल उपज जनपद में पैदावार अनुमानतः लगाया गया।
जिलाधिकारी ने किसानों को अपने नजदीकी धान क्रय केन्द्रों पर धान बेचने की सलाह दी जिससके उन्हे अपने धान का उचित मूल्य मिल सके। उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि किसी भी बिचौलियों के बहकावे न आये। जिलाधिकारी ने जनपद के सभी किसानों से अपने-अपने खेतों में पराली न जलाने की अपील की। मौके पर उपजिलाधिकारी सदर प्रतिभा मिश्रा, जिला कृषि अधिकारी मृत्युन्जय सिंह, तहसीलदार अभिषेक राय, ग्राम प्रधान दीना नाथ उपस्थित रहे।
 
                             
                             Keshav Times
                                    Keshav Times                                 
                             
                             
    
            
 
    
 
    
 
    
 
    
