शहीदों को नमन कर नप ने स्वच्छता सर्वेक्षण का किया आगाज

शहीदों को नमन कर नप ने स्वच्छता सर्वेक्षण का किया आगाज
अमर शहीद की प्रतिमा पर माल्यापर्ण करते टीम के सदस्य

केटी न्यूज/डुमरांव

डुमरांव के शहीदों को नमन कर नगर पर्षद प्रशासन ने वर्ष 2022-23 की स्वच्छता सर्वेक्षण का आगाज किया। इस दौरान स्वयं सहायता समूह की महिला टीम ने शहीद स्थली की साफ-सफाई कर स्वच्छ डुमरांव-सुंदर डुमरांव का नारा दिया। नप के कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार ने इस अभियान से जुड़े महिला टीम को अपने संबोधन में कहा कि स्वच्छता से ही कई बीमारियों का नाश होता है। स्वच्छ वातावरण से मानव स्वस्थ रहता है और कई बीमारियों से राहत पाता है। उन्होंने कहा कि डुमरांव शहर स्वच्छता की ओर कदम बढ़ाया है।

इस सर्वेक्षण में स्थानीय नगर पर्षद बेहतर पायदान पर आने के लिए स्वच्छता अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान में शहरवासियों के साथ समाजसेवी, बुद्धिजीवी और स्कूली छात्र-छात्राओं को भी जोड़ा जायेगा। अमर सेनानियों के स्थली की साफ-सफाई के साथ स्वच्छता सर्वेक्षण शुरू की गयी है, जो नगर पर्षद के विस्तारित क्षेत्रों से लेकर सभी 35 वार्डों में चलाया जायेगा। इसके पूर्व अमर शहीदों की आदमकद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया और उनके सम्मान में राष्ट्रीय गान के साथ उनकी अमर गाथा को याद किया गया। इस मौके पर नप के ब्रांड एंबेसडर अनुराग मिश्र, सिटी मिशन मैनेजर कुमारी रश्मि, सीआरपी सरोज देवी, सीमा, रेखा, संगीता, यास्मीन, कौशल्या, मनीषा, दुर्गावती, कुसुम, सुशीला, अंजू सहित अन्य मौजूद थी।