जानलेवा बना डुमरांव स्टेशन रोड, एक ही स्थान पर पलटे एक दर्जन ई-रिक्शा, कई जख्मी
नगर का स्टेशन रोड जानलेवा बन गया है। गड्ढों में तब्दील इस रोड में ऐसा कोई दिन नहीं है कि ई-रिक्शा नहीं पलटता हो और यात्री घायल होकर अस्पताल नहीं पहुंचते हो। यह सिलसिला पिछले महीने से चला आ रहा है।
केटी न्यूज/डुमरांव
नगर का स्टेशन रोड जानलेवा बन गया है। गड्ढों में तब्दील इस रोड में ऐसा कोई दिन नहीं है कि ई-रिक्शा नहीं पलटता हो और यात्री घायल होकर अस्पताल नहीं पहुंचते हो। यह सिलसिला पिछले महीने से चला आ रहा है। इस वर्ष बरसात के शुरूआत से ही रोड के गड्ढों की गहराई और चौड़ाई बढ़ जाने से समस्या और गंभीर हो गई है। हालांकि पिछले महीने डीएम व अनुमंडल प्रशासन के निर्देश पर इस पथ की मरम्मत करवाई गई थी। लेकिन, मरम्मत के बाद अगली बारिश में ही फिर से गड्ढें उभर आए। अब तो ये गड्ढें पहले से भी बड़े और खतरनाक हो गए है।
लालगंज कड़वी के पास पलटे एक दर्जन ई-रिक्शा
शनिवार को अकेले लालगंज कड़वी के पास उभरे गड्ढें में पूरे दिन में एक दर्जन ई-रिक्शा पलट गए। जिसमें कई यात्री जख्मी हुए है। स्थानीय निवासी बिट्टू कुमार, रवि राय, सत्यनारायण प्रसाद, गणेश कुमार, डिग्री राय, संजय राय आदि ने बताया कि शनिवार को पूरे दिन यहां ई-रिक्शा तथा बाइक पलटते रहे। जिसमें कई लोगों को गंभीर चोटें भी आई है। कई लोग अस्पताल में इलाज कराने को मजबूर हुए। सड़क की जर्जर हालत तथा वाहनों के लगातार पलटने से व्यवस्था के प्रति लोगों का आक्रोश गहराने लगा है। मालूम हो कि नगर से गजुर रही एनएच-120 की यह सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। स्टेशन से आते ही लालगंज कड़वी के पास जानलेवा गड्ढा बन गया है। इस गड्ढे में पानी भर जाने से इसकी गहराई का पता नहीं चलता और जैसे ही टेम्पों चालक गड्ढे को पार करने की कोशिश करता है पलट जाती है। समान सहित यात्री पानी से भरे गड्ढे में गिर जाते हैं। गिरने के बाद उठते हैं तो उन्हें अपनी समान की चिंता सताने लगती है। फिर समान की खोजबीन शुरू करते हैं।
कहते है विधायक
एचएआई के अधिकारियों से बात की गई है, उसने शीघ्र ही रोड पर उभर आए गड्ढों को भरकर समतल करने का निर्देश दिया गया है। बरसात बाद पूरी सड़क का टेंडर होगा, तब लोगों को इस समस्या का स्थायी रूप से निजात मिल सकेगा। - डॉ. अजित कुमार सिंह, विधायक, डुमरांव विस