फुटपाथी दुकानदारों के अतिक्रमण से ओवरब्रिज को कराया गया मुक्त

फुटपाथी दुकानदारों के अतिक्रमण से ओवरब्रिज को कराया गया मुक्त

केटी न्यूज/नावानगर

एनएच 319 स्थित सोनवर्षा में ओवरब्रिज के नीचे व सर्विस मार्ग के किनारे लंबे समय से फुटपाथी दुकानदारों ने अतिक्रमण कर रखा था। जिसे शनिवार को सीओ अजीत कुमार व सोनवर्षा ओपीध्यक्ष सुनील कुमार ने संयुक्त रुप से अभियान चलाकर दोनों स्थानों को अतिक्रमण मुक्त कराया। साथ ही फुटपाथी दुकानदारों से दुबारा अतिक्रमण करने

पर उन पर सख्त कार्रवाई करने की हिदायत दी। बता दें कि इन दोनों स्थानों पर अतिक्रमण होने के कारण प्रतिदिन सोनवर्षा में वाहनों की जाम लग जाती थी। जिससे आमलोग जाम में घंटों फंसे रहते थे।

इधर ओवरब्रिज के नीचे एवं सर्विस मार्ग से अतिक्रमण मुक्त होने की स्थानीय लोगों के अलावा वाहन चालकों ने प्रशासन की इस पहल से संतुष्ट थे। चूंकि ग्रामीणों ने कई बार इसकी शिकायत सीओ एवं ओपीध्यक्ष से किया था। सोनवर्षा ओपीध्यक्ष ने बताया कि फुटपाथी दुकानदारों को कई बार सर्विस मार्ग एवं ओवरब्रिज के नीचे

पुल से अतिक्रमण हटाने की अपील किया गया। अंततः सीओ की देखरेख में दोनों स्थानों से अतिक्रमण को हटा दिया गया है। डिवाइडर घेराबंदी के बाद अतिक्रमण से होने लगी थी वाहनों की जामः

दो माह पूर्व एन एच 319 पर कई जगह डिवाइडर की घेराबंदी नहीं हुई थी। ऐसे में वाहन ओवरब्रिज के नीचे सर्विस मार्ग से गुजरने के बजाय रॉग साइड से भी आवाजाही करते थे। पर जैसे ही खुली डिवाइडर की घेराबंदी एनएचएआई द्वारा करवाया गया तो इसके बाद वाहनों की एक से दूसरे साइड जाने के लिए ओवरब्रिज से होकर गुजरना पड़ता है। ऐसे में ओवरब्रिज एवं सर्विस मार्ग पर अतिक्रमण के कारण हमेशा वाहनों का जाम लग जाता था।

स्थान की मांग कर रहे थे फुटपाथी दुकानदार

सोनवर्षा के ओवरब्रिज के नीचे एवं सर्विस मार्ग से अतिक्रमण हटाने को लेकर फुटपाथी दुकानदारों में प्रशासन के प्रति नाराजगी व्याप्त थी। फुटपाथी दुकनदार सीओ से अपनी दुकान लगाने के लिए जगह की

मांग भी किए। जिसपर सीओ ने फुटपाथी दुकानदारों से कहा कि किसी के खाली पड़ी निजी जमीन में दुकान लगाने के लिए वे स्वयं उनसे वार्ता करें। ओवरब्रिज के नीचे या फिर सड़क किनारे दुकान किसी भी सूरत में नहीं लगनी चाहिए। इससे यातायात प्रभावित हो रही है।