सरकारी नाले के अतिक्रमण के खिलाफ एकजुट हुए लोग, मिला राज परिवार का समर्थन

सरकारी नाले के अतिक्रमण के खिलाफ एकजुट हुए लोग, मिला राज परिवार का समर्थन

- महाराजा पेट्रोल पंप के सामने के नाले को भू-माफियाओं ने कर लिया है अतिक्रमित

- सौ वर्ष से अधिक समय से मौजूद है नाला- कुमार मान विजय सिंह

केटी न्यूज। डुमरांव ( बक्सर )

डुमरांव में भू माफियाओं की करतूत कोई नई बात नहीं है। लेकिन अब एक ऐसा मामला सामने आया है जिससे न सिर्फ मोहल्लेवासी बल्कि राज परिवार भी परेषान हो गया है। बता दें कि महाराजा पेट्रोल पंप के ठीक सामने से सैकड़ो साल पहले से बहने वाले नाले को भू माफियाओं ने अतिक्रमण कर लिया है। नाले के कुछ हिस्सों पर भू माफियाओं पर घेराबंदी कर लिया गया है। जिसके बाद आस पास के लोग चिंतित हो राज परिवार के कुमार मान विजय सिंह से गुहार लगाए। बुधवार की शाम लोगों के कहने पर कुमार मान विजय सिंह मौके पर पहुंचे तथा बताया कि यह नाला आठ फिट का है तथा सौ साल से अधिक समय से यह नाला अस्तित्व में है।

उन्होंने लगे हाथ इसकी मापी कराने की बात कही। लेकिन दूसरे पक्ष के लोग मौके पर नहीं पहंुचे। जिसके बाद गुरूवार को सुबह मापी का समय फिर से निर्धारित किया गया। बता दें कि कुछ साल पहले भी इस नाले के अतिक्रमण का मुद्दा गहराया था। तब नप प्रषासन के हस्तक्षेप के बाद यह मामला शांत हुआ था। वही दूसरी तरफ मोहल्लेवासियों का कहना है कि किसी भी सूरत में नाले की जमीन को अतिक्रमित नहीं होने दिया जाएगा।