नए साल के पहले दिन ऐसा क्या हुआ कि बक्सर पुलिस में मातम छा गया!
-दो घंटे के अंदर दो पुलिस जवान की मौत सकते में बक्सर पुलिस
केटी न्युज/बक्सर
केटी न्यूज/बक्सर
नयें के पहले दिन बक्सर पुलिस के लिए काफी मनहूस साबित हुआ। 24 घंटे के अंदर ही एक हवलदार व एक चालक की मौत होने से पूरे महकमें में मायूशी छा गई। मिली जानकारी के अनुसार बक्सर पुलिस लाइन में तैनात हवलदार फारूख खां की तबीयत शनिवार की शाम खराब हो गई। उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल बक्सर में भर्ती कराया गया था। लेकिन देर रात इलाज के दौरान ही उनका निधन हो गया। पुलिस लाइन के सार्जेंट मेजर उमेश चंद्र ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि वे यूपी के गाजीपुर जिले के दिलदारनगर के रहने वाले थे। वही दूसरी तरफ रविवार को ब्रह्मपुर थाने में बतौर चालक तैनात राहुल कुमार की मौत भी इलाज के दौरान हुई है। सुबह में उसका तबीयत खराब होने के बाद थाना प्रभारी बैजनाथ चौधरी द्वारा इलाज के लिए रघुनाथपुर सीएचसी पहुंचवाया गया।
लेकिन वहा उसकी बिगड़ती हालत को देख रेफर कर दिया गया। इसके बाद पुलिस वाले उसे लेकर आरा चले गए। आरा में इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई। इस मनहूस खबर के मिलते ही पुलिस महकमा में शोक की लहर दौड़ गई। बक्सर पुलिस लाईन में दोनों कर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई है। ब्रह्मपुर थानाध्यक्ष बैजनाथ चौधरी ने बताया कि राहुल मूलरूप से मुंगेर जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के कटिहार का रहने वाला था तथा 2022 के फरवरी में ही वह यहा योगदान किया था। उन्होंने बताया कि 23 दिसंबर को वह बीपीएससी का परीक्षा देने गया था।
वहां से आने के बाद से ही उसकी तबीयत खराब चल रही थी। रविवार को तबीयत ज्यादा खराब होने पर इलाज करवाया जा रहा था। लेकिन उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि इसकी सूचना उसके परिजनों को दी गई तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेजा गया। सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और पोस्टमार्टम के बाद प्रशासन द्वारा शव को परिजन को सौंप दिया गया।