वाह रे विकास......डुमरांव नगर में महादलित टोला को जोड़ने वाली रोड पर बहता है नाली का पानी, तैर रहे बतख
दलितों व महादलितों के विकास के लिए चुनाव आते ही विकास पुरूष लोग जाति व उनकी तस्वीर बदलने की बात करने लगते है। परन्तु चुनाव बाद उन्हें उसी बिमारू हालत में छोड़ देते है। नगर में ऐसी कई सड़कें हैं, जिसका अस्तित्व मिटने के कगार पर है। वहीं कई ऐसी सड़कें हैं, जो कई नगर के विस्तारिकत क्षेत्र को जोड़ती हैं,
- आधा दर्जन विस्तारित क्षेत्र के गांव इस जर्जर रोड से हैं जुड़े हुए
केटी न्यूज/डुमरांव
दलितों व महादलितों के विकास के लिए चुनाव आते ही विकास पुरूष लोग जाति व उनकी तस्वीर बदलने की बात करने लगते है। परन्तु चुनाव बाद उन्हें उसी बिमारू हालत में छोड़ देते है। नगर में ऐसी कई सड़कें हैं, जिसका अस्तित्व मिटने के कगार पर है। वहीं कई ऐसी सड़कें हैं, जो कई नगर के विस्तारिकत क्षेत्र को जोड़ती हैं, लेकिन उस पर नप का ध्यान नहीं है, जिससे आने-जाने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है। ऐसी ही एक सड़क है, नयाथाना के पास एनएच से निकल नगर के वार्ड 22 के महादलित टोला से होकर सिकरौल-डुमरांव राजवाहा के पास जाकर मिलती है।
इस रोड की स्थिति तो जर्जर हो ही गई है, नाली का भी अभाव है, लिहाजा नाली के पानी का बहाव रोड पर होता है। रोड पर लगातार पानी का बहाव होने के कारण बत्तख उसमें अपना आसियाना बना लिये हैं। पानी के जल जमाव से महादलित बस्ती में बिमारी फैलने का खतरा मंडरा रहा है। मालूम हो की एनएच-120 से निकलकर जो सड़क नयाथाना होते हुए राजवाहा के पास जाकर मिलती है, काफी जर्जर हो चुकी है। इसके एक तरफ के बने नाली का अस्तित्व ही मिट गया है, ऐसे में उसका पानी रोड पर बहता है। इस रोड से आधा दर्जन गांव है, जो वर्तमान समय में नप के विस्तारित क्षेत्र महरौरा, गोपालडेरा, नावाडेरा, बनकट, हाता, सम्हार के लोग इस रोड से आते-जाते हैं।
रोड पर पानी जर्जरता और पानी बहने के कारण सभी लंबी दूरी तय कर दूसरे रास्ते से आते-जाते हैं। सबसे परेशानी डुमरांव शहर में पढ़ने के लिए आने वाली छात्राओं के साथ बाजार करने के लिए आयी महिलाओं को होती है। इस रोड को बनाने के साथ राजवाहा पर पुलिया बनाने की मांग भी बहुत दिनों से लोग कर रहे हैं। बावजूद नहीं रोड बना और नहीं पुल बना।
इस संबंध में जब वार्ड 22 के पार्षद अमर पासवान से बात की गई तो उन्होंने बताया की कुछ जरूरी रोड को बनाया गया है। इस महत्वपूर्ण रोड को बनाने के लिए पहल करते हुए आवेदन दिया जा चुका है। शीघ्र बनाने का आश्वासन मिला हुआ है। मोहल्ले के लोग रोड बनने का इंतजार कर रहे हैं।