स्वच्छता पखवाड़ा के समापन पर नगर परिषद ने आयोजित किया सम्मान समारोह
- गांधी शास्त्री जयंती पर आयोजित हुआ था कार्यक्रम
केटी न्यूज/डुमरांव
सोमवार को नगर परिषद के सभागार में महात्मा गांधी और लालबहादुर शास्त्री के जयंती पर सफाई मित्रों के सम्मान में एक समारोह कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान मुख्य अतिथि डुमरांव एसडीएम कुमार पंकज ने अपने संबोधन में कहा कि डुमरांव को स्वच्छ बनाने में सफाई मित्रों का अहम योगदान हैं।
हमें राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के आदर्श और सिद्धांत से प्रेरणा लेनी चाहिए। जिस तरह शहरवासी अपने घरों की साफ-सफाई कर स्वच्छ रखते है उसी तरह शहर को भी स्वच्छ रखने में अपना योगदान दें। सफाई मित्रों की कड़ी मेहनत के बदौलत ही हम स्वच्छ सांसे लेते है। उन्होंने शहरवासियों से भी स्वच्छता अभियान में भागीदारी निभाने की अपील की। इसके पूर्व समारोह में
एसडीएम सहित अन्य अतिथियों को बुके देकर सम्मानित किया गया। आगत अतिथियों ने महापुरुषों के तैल्य चित्रों पर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया। कार्यक्रम का संचालन वरीय शिक्षक विमल कुमार सिंह ने किया। एसडीएम ने सफाई मित्रों के साथ नप के ब्रांड एंबेसडर अनुराग मिश्र व मीडिया कर्मियों को भी सम्मानित किया। आयोजित कार्यक्रम के दौरान सफाई कार्य से जुड़े करीब 230 सफाई मित्रों को अंग वस्त्र और पुष्प माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इओ अनिरुद्ध कुमार ने
कहा कि स्थानीय नप शहर को कचरा मुक्त बनाने के लिए संकल्प लिया है। स्वच्छ भारत मिशन के तहत नप शहर को स्वच्छ डुमरांव सुंदर डुमरांव बनाने की राह पर चल रहा है। मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि सुमित गुप्ता, उप चेयरमैन विकास ठाकुर, संजय शर्मा, प्रधान सहायक दुर्गेश सिंह, उप सहायक बजेंद्र राय, शत्रुघ्न गुप्ता, अजय राय के अलावे अन्य गणमान्य उपस्थित थे।