अमृत भारत स्टेशन योजना का पीएम ने किया वर्चूअल उद्घाटन, डुमरांव समेत जिले के तीन स्टेशन है शामिल
केटी न्यूज/ डुमरांव
रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चूवल तरीके से अमृत भारत स्टेशन उन्नयन योजना के तहत कुल 508 रेलवे स्टेशनों के कायाकल्प का शिलान्यास किया। इस योजना में जिले के डुमरांव सहित कुल तीन जबकि दानापुर मंडल के पांच रेलवे स्टेशन शामिल है।
रविवार को डुमरांव स्टेशन पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे तथा रेलवे हाजीपुर जोन के सीनियर सीसीएम शिवप्रसाद के साथ ही डुमरांव विधायक डा अजीत कुशवाहा, महाराजा चंद्र विजय सिंह, शिवांग विजय सिंह, नगर परिषद की चेयरमैन सुनीता गुप्ता, भाजपा नेता रामकुमार सिंह,
राजवंश सिंह, राजीव कुमार, यात्री कल्याण समिति के दीपक यादव, सौरभ तिवारी समेत हजारों लोग मौजूद थे। अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अमृत भारत योजना के तहत पीएम ने बिहार को बड़ी सौगात दी है। पहले फेज में बिहार के सबसे अधिक 49 स्टेशनों को
शामिल किया गया है। डुमरांव स्टेशन के आधुनिकीकरण पर 17.5 करोड़, रघुनाथपुर स्टेशन के कायाकल्प के लिए 20.5 करोड़ रुपए खर्च होंगे जबकि बक्सर स्टेशन को विश्व स्तरीय बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री बिना किसी भेदभाव के पूरे देश का विकास कर रहे हैं। वही डुमरांव विधायक डा अजीत ने विकास के लिए सबकी सहभागिता पर बल दिया। कार्यक्रम के दौरान रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था काफी पुख्ता थी।